scorecardresearch
 

ब्रिटेन की विकास दर महज 0.7 फीसदी

ब्रिटेन की विकास दर 2015 की दूसरी तिमाही में 0.7 फीसदी रही, जो प्रथम तिमाही में 0.4 फीसदी थी. यह जानकारी एक मीडिया रिपोर्ट से मिली.

Advertisement
X
लंदन की टेम्स नदी
लंदन की टेम्स नदी

ब्रिटेन की विकास दर 2015 की दूसरी तिमाही में 0.7 फीसदी रही, जो प्रथम तिमाही में 0.4 फीसदी थी. यह जानकारी एक मीडिया रिपोर्ट से मिली.

Advertisement

बीबीसी के मुताबिक ऑफिस फॉर नेशनल स्टैटिस्टिक्स (ओएनएस) ने कहा कि अप्रैल-जून तिमाही में देश की विकास दर 0.7 फीसदी रही.

ओएनएस के मुख्य अर्थशास्त्री जो ग्राइस ने कहा, '2015 की प्रथम तिमाही में विकास दर कम रहने के बाद दूसरी तिमाही की विकास दर गत दो साल जैसी रही.'

इनपुट : आईएएनएस

Advertisement
Advertisement