scorecardresearch
 

वरिष्ठ नागरिकों के स्वास्थ्य योजना में काम आएगी, निवेशों में पड़ी बिना दावे वाली राशि

वित्त मंत्री अरुण जेटली ने कहा कि केंद्र विभिन्न सरकारी निवेशों में पड़े बिना दावे वाली राशि का देश के वरिष्ठ नागरिकों के लिये स्वास्थ्य योजना उपलब्ध कराने में उपयोग करने पर विचार कर रहा है.

Advertisement
X
स्वास्थ्य योजना में काम आएगी 'बिना दावे वाली राशि'
स्वास्थ्य योजना में काम आएगी 'बिना दावे वाली राशि'

वित्त मंत्री अरुण जेटली ने कहा कि केंद्र विभिन्न सरकारी निवेशों में पड़े बिना दावे वाली राशि का देश के वरिष्ठ नागरिकों के लिये स्वास्थ्य योजना उपलब्ध कराने में उपयोग करने पर विचार कर रहा है.

Advertisement

जेटली ने कहा, वास्तव में मैं फिलहाल एक कार्यक्रम पर काम कर रहा हूं जिसे हमने पिछले साल मंजूरी दी थी. इसके तहत सरकारी निवेशों में पड़ी बिना दावे वाले सभी राशि ली जाएगी और उसका उपयोग वरिष्ठ नागरिकों को स्वास्थ्य सुविधा देने में उपयोग किया जाएगा.

वह केरल सरकार का कार्यक्रम करूण्य बेनीवोलेंट फंड की उपलब्धि में आयोजित एक कार्यक्रम में बोल रहे थे. उन्होंने करूण्य बेनीवोलेंट फंड पेश करने को लेकर केरल के वित्त मंत्री के एम मणि की सराहना करते हुए कहा कि इसके तहत सरकार ने 1,11,111 लाभार्थियों को 800 करोड़ रुपये आबंटित किए.

जेटली ने कहा कि अन्य राज्य भी बुजुर्गों तथा जरूरतंमदों को स्वास्थ्य सुविधा देने के लिये इस प्रकार का कार्यक्रम शुरू कर सकते हैं. इस मौके पर मुख्यमंत्री ओमेन चांडी भी मौजूद थे.

Advertisement

इनपुट : भाषा

Advertisement
Advertisement