scorecardresearch
 

बजट 2013-14: महिला विकास और शिक्षा पर विशेष जोर

आम बजट 2013-14 में महिलाओं और बच्चों के विकास के लिए 200 करोड़ रुपये की नई योजना का प्रावधान किया गया है.

Advertisement
X
पी. चिदम्बरम
पी. चिदम्बरम

केंद्रीय वित्त मंत्री पी. चिदम्बरम ने वर्ष 2013-14 के लिए आम बजट पेश करते हुए दुनिया में छाई मंदी पर चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि इस संकट से निपटने के लिए मदद की जरूरत है.

Advertisement

उन्होंने अगली पंचवर्षीय योजना में 8 फीसदी विकास का लक्ष्य निर्धारित किया. उन्होंने यूपीए सरकार की उपलब्धता गिनाते हुए कहा, ‘यूपीए के कार्यकाल में विकास दर सबसे ज्यादा रही है जबकि महंगाई दर को 4.2 फीसदी पर लाने में कामयाबी मिली है.’

हालांकि बढ़ती महंगाई को चिंता का विषय बताते हुए उन्होंने कहा, ‘महंगाई को नियंत्रित करने के लिए अभी हमें कई बड़े कदम उठाने होंगे.’

उन्होंने कहा, ‘सरकार महिलाओं का विकास चाहती है और इसके लिए कई नीतिगत फैसले लिए गए हैं. इनका असर भी दिखना शुरू हो गया है.’

इस बजट में महिलाओं और बच्चों के विकास के लिए 200 करोड़ रुपये की नई योजना का प्रावधान किया गया है. बजट में मिड डे मील के लिए 13215 करोड़ रुपये का भी प्रावधान किया गया है.

चिदंबरम ने सेहत और शिक्षा को सरकार की प्राथमिकता बताते हुए बजट में मेडिकल शिक्षा के लिए 4727 करोड़ रुपये जबकि मानव संसाधन पर 66 हजार करोड़ रखे हैं.

Advertisement
Advertisement