scorecardresearch
 

Union Budget 2020: बजट से पहले बजरंगबली के दर पहुंचे वित्त राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर

वित्त राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर राम भक्त हनुमान के दरबार पहुंचे. ठाकुर ने अपने आवास पर स्थापित हनुमान की प्रतिमा की विधिवत पूजा अर्चना की. हनुमान की पूजा करने के बाद ठाकुर वित्त मंत्रालय के लिए रवाना हुए.

Advertisement
X
वित्त राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर (फाइल फोटोः PTI)
वित्त राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर (फाइल फोटोः PTI)

Advertisement

  • वित्त राज्य मंत्री ने कहा- सबके लिए अच्छा होगा बजट
  • 'सबका साथ, सबका विकास मोदी सरकार का मंत्र'

मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल का पहला पूर्ण बजट पेश किए जाने से ठीक पहले वित्त राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर राम भक्त हनुमान के दरबार पहुंचे. ठाकुर ने अपने आवास पर स्थापित हनुमान की प्रतिमा की विधिवत पूजा अर्चना की. हनुमान की पूजा करने के बाद ठाकुर वित्त मंत्रालय के लिए रवाना हुए.

हनुमानजी की पूजा-अर्चना करने के बाद वित्त राज्यमंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि मोदी सरकार 'सबका साथ, सबका विकास' में विश्वास करती है. उन्होंने बजट को लेकर कहा कि सरकार की कोशिश रही है कि यह सबके लिए अच्छा हो. वित्त राज्य मंत्री ने कहा कि बजट के लिए हमें देश भर से सुझाव मिले.

मोदी सरकार 2.0 के पहले पूर्ण बजट की कवरेज यहां पढ़ें...

Advertisement

nurag_thakur_020120114538.jpgअपने आवास पर हनुमान की पूजा करने के बाद वित्त मंत्रालय रवाना हुए अनुराग ठाकुर (फोटोः ANI)

अपने आवास पर पूजा-अर्चना के बाद ठाकुर वित्त मंत्रालय पहुंचे, जहां वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण भी पहुंचीं. केंद्रीय वित्त मंत्री और वित्त राज्य मंत्री, दोनों ही मंत्रालय से बही-खाता लेकर राष्ट्रपति की मंजूरी के लिए राष्ट्रपति भवन पहुंचे. राष्ट्रपति भवन से बजट पर राष्ट्रपति की मंजूरी लेने के बाद वित्त राज्य मंत्री ठाकुर वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के साथ संसद गए, जहां कैबिनेट मीटिंग के बाद बजट सदन के पटल पर पेश किया जाना है.

जानें- कब पेश होगा बजट? आजतक पर हिन्दी में ऐसे सुनें वित्त मंत्री का भाषण

बता दें कि वित्त राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर इन दिनों विवादों में हैं. इसके पीछे वजह है दिल्ली विधानसभा के लिए चुनाव प्रचार के दौरान उनके लगवाए नारे.  अनुराग ठाकुर ने 'देश के गद्दारों को...' के भड़काऊ नारे लगवाए थे. इसके चंद रोज बाद ही जामिया में नागरिकता संशोधन कानून के खिलाफ प्रोटेस्ट के दौरान फायरिंग की घटना सामने आई. इस घटना के बाद कांग्रेस, आम आदमी पार्टी और अन्य विपक्षी दल अनुराग ठाकुर पर हमलावर हैं और उनका इस्तीफा मांग रहे हैं.

Advertisement
Advertisement