scorecardresearch
 

पेट्रोल-डीजल पर सरकार ने बढ़ाई एक्साइज ड्यूटी

केंद्र सरकार ने बुधवार को पेट्रोल पर एक्साइज ड्यूटी 30 पैसे प्रति लीटर और डीजल पर 1.17 रुपये प्रति लीटर बढ़ा दी है. इससे सरकार को 2,500 करोड़ रुपये की अतिरिक्त आय होगी.

Advertisement
X
एक्साइज ड्यूटी बढ़ने से सरकार को 2,500 करोड़ की आय
एक्साइज ड्यूटी बढ़ने से सरकार को 2,500 करोड़ की आय

Advertisement

पेट्रोल-डीजल के दामों में कटौती के एक दिन बाद ही केंद्र सरकार ने बुधवार को पेट्रोल और डीजल पर एक्साइज ड्यूटी बढ़ा दी है. सरकार ने पेट्रोल पर एक्साइज ड्यूटी 30 पैसे प्रति लीटर और डीजल पर 1.17 रुपये प्रति लीटर बढ़ाया है. इससे सरकार को 2,500 करोड़ रुपये की अतिरिक्त आय होगी.

इस बढ़ोतरी से आधारभूत एक्साइज ड्यूटी कमोडिटी पेट्रोल पर प्रति लीटर 7.06 रुपये से बढ़कर 7.36 रुपये और कमोडिटी डीजल पर प्रति लीटर 4.66 रुपये से बढ़कर 5.83 रुपये हो गया है. साथ ही सभी प्रकार की लेवियों को मिलाकर पेट्रोल पर लगने वाला उपकर 19.06 रुपये प्रति लीटर से बढ़कर 19.36 रुपये प्रति लीटर हो गया है.

ब्रांडेड पेट्रोल पर आधारभूत एक्साइज ड्यूटी अब 8.24 रुपये प्रति लीटर से बढ़कर 8.54 रुपये और डीजल पर 7.02 रुपये से बढ़कर 8.19 रुपये हो गया है. गौरतलब है कि मंगलवार को पेट्रोल के दाम में 50 पैसा और डीजल के दाम में 46 पैसा प्रति लीटर की कटौती की गई थी. अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतों में आई लगातार गिरावट के चलते पेट्रोल और डीजल सस्ता किया गया था.

Advertisement
Advertisement