बजट आज तक के 'किराया कम सुविधा ज्यादा' सेशन में केंद्रीय उड्डयन राज्य मंत्री जयंत सिन्हा ने कहा कि हर बजट के सामने कई चुनौतियां होती हैं. इस सेशन का संचालन श्वेता सिंह ने किया.
नोटबंदी के बाद अर्थव्यवस्था को प्रोत्साहन देना इस बार बड़ी चुनौती है और सरकार इस पर काम कर रही है. बजट में हर वर्ग का ध्यान रखा जाएगा. बजट में संतुलन सबसे जरूरी है.
जयंत ने कहा कि नोटबंदी के बाद टैक्स कलेक्शन में बढ़ोतरी हुई, जिससे देश की अर्थव्यवस्था सुधरेगी. नोटबंदी के बाद कालेधन वालों की जांच की जा रही है. यह एक लंबी प्रक्रिया है जिसके नतीजे आने में समय लगेगा. लेकिन जयंत ने आश्वासन दिया कि जांच पूरी होने के बाद किसी दोषी को बक्शा नहीं जाएगा.
केन्द्रीय मंत्री ने बताया कि गुड्स एंड सर्विसेज टैक्स (जीएसटी) को लागू करने के लिए तैयारियां पूरी की जा चुकी हैं. अब इसे रोल करने की अंतिम तारीख सरकार को जारी करना है. वहीं एयरपोर्ट के विस्तार और घरेलू सेवाओं को बढ़ाने के लिए कई अहम घोषणाएं आगामी बजट में की जा सकती है.
जयंत सिन्हा ने आज तक के मंच से दावा किया कि केन्द्र की मानें सरकार का पूरा फोकस निवेश बढ़ाने पर है. इसके लिए विदेशी निवेश की दिशा में सरकार लगातार ईज ऑफ डूइंग बिजनेस की दिशा में महत्वपूर्ण कदम उठा रही है. वहीं घरेलू निवेश बढ़ाने के लिए भी कोशिश की जा रही है कि देश में कारोबारी माहौल को बेहतर किया जाए.