scorecardresearch
 

असंगठित क्षेत्र के 40 करोड़ वर्करों को मिलेगी यूनीक आईडी, सरकार ने जारी किया टेंडर

देश के करीब 40 करोड़ से ज्यादा असंगठ‍ित क्षेत्र के वर्करों की खातिर मोदी सरकार एक राष्ट्रीय मंच तैयार करने जा रही है. इसके साथ ही उन्हें एक यूनीक आईडी देने की भी तैयारी शुरू हो गई है. इस संबंध में श्रम मंत्रालय ने टेंडर जारी कर दिया है.

Advertisement
X
प्रतीकात्मक तस्वीर
प्रतीकात्मक तस्वीर

Advertisement

देश के करीब 40 करोड़ से ज्यादा असंगठ‍ित क्षेत्र के वर्करों की खातिर मोदी सरकार एक राष्ट्रीय मंच तैयार करने जा रही है. इसके साथ ही उन्हें एक यूनीक आईडी देने की भी तैयारी शुरू हो गई है. इस संबंध में श्रम मंत्रालय ने टेंडर जारी कर दिया है.

श्रम मंत्रालय की तरफ से 12 जून को यह टेंडर आधार आधार‍ित आइडेंटिफ‍िकेशन नंबर आवंटित करने और इनके लिए राष्ट्रीय मंच तैयार करने की खातिर जारी किया गया है.

यूनीक आईडी बनाने के पीछे उद्देश्य यह है कि इनके जरिये इन कर्मचारियों और इनके परिवार को अलग-अलग योजनाओं का लाभ पहुंचाया जा सके. जो अभी इन्हें ना के बराबर मिलता है.

इस व्यवस्था के जरिये सरकार असंगठ‍ित क्षेत्र में काम करने वाले कर्मचारियों का डाटाबेस तैयार करना चाहती है. इसी खात‍िर इन्हें आधार आधारित यूनीक आईडी नंबर दिया जाएगा. यह जो डाटाबेस तैयार होगा, इसे केंद्र सरकार के साथ राज्य सरकारें भी इस्तेमाल कर सकेंगी.

Advertisement

बता दें कि केंद्र सरकार के साथ ही राज्य सरकारें भी इस क्षेत्र के कर्मचारियों के लिए अलग-अलग सामाजिक सुरक्षा योजनाएं चलाते हैं. यह राष्ट्रीय मंच अथवा पोर्टल तैयार हो जाने के बाद यह सुन‍िश्च‍ित हो सकेगा कि कर्मचारियों को इन योजनाओं का लाभ मिल रहा है या नहीं.

Advertisement
Advertisement