उत्तर प्रदेश को उम्मीद है कि एक दिन के विशेष निवेशक सम्मेलन में विभिन्न क्षेत्रों में 33,000 करोड़ रुपये के 40 समझौते होंगे. राज्य के एक वरिष्ठ सरकारी अधिकारी ने कहा कि जिन समझौतों पर हस्ताक्षर होने हैं उनमें गौतम अदाणी के नेतृत्व वाले अदाणी समूह के साथ एक बिजली परियोजना शामिल हैं.
देश की वित्तीय राजधानी में सम्मेलन शुरू होने से पहले एक अधिकारी ने कहा 'हम 33,000 करोड़ रुपये के निवेश वाले 40 समझौतों पर हस्ताक्षर करेंगे. समझौतों पर हस्ताक्षर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव की मौजूदगी में किया जाएगा जो देश के सबसे अधिक जनसंख्या वाले राज्य में निवेश आकर्षित करने के लिए आए मंत्रियों और अधिकारियों के शिष्टमंडल का नेतृत्व कर रहे हैं.
यादव उत्तरप्रदेश में एक फिल्म सब्सिडी योजना की भी घोषणा करने वाले हैं जिसके चलते फिल्म निर्माताओं को राज्य में शूटिंग के लिए तीन करोड़ रुपये तक की मदद दी जाएगी. मुख्यमंत्री यहां एसबीआई प्रमुख अरूंधती भट्टाचार्य समेत शीर्ष बैंकरों से भी मुलाकात करने वाले हैं. प्रतिस्पर्धी संघवाद के दौर में यह राज्य का सबसे बड़ा औद्योगिक निवेश रोड शो है.
इनपुट : भाषा