उत्तर प्रदेश (UP) में करीब 65 हजार करोड़ रुपये की परियोजनाओं के लिए हुआ ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी काफी सफल रहा है. पेप्सिको, अडानी समेत कई कंपनियों ने राज्य में कृषि, बुनियादी ढांचा, रियल एस्टेट आदि में हजारों करोड़ रुपये के नए निवेश का वादा किया है.
अडानी समूह ने राज्य में 5,500 करोड़ रुपये के अतिरिक्त निवेश का वादा किया है. इसी प्रकार, पेप्सिको ने राज्य में स्नैक्स का एक कारखाना लगाने के लिए 514 करोड़ रुपये के निवेश की घोषणा की है. इन सब निवेश से राज्य में हजारों लोगों को रोजगार मिलेगा.
गौरतलब है कि केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने रविवार को लखनऊ में आयोजित ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी-2 कार्यक्रम का शुभारंभ किया. इस दौरान राज्यपाल राम नाईक, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य और डॉ. दिनेश शर्मा भी मौजूद रहे. इस दौरान एचसीएल के चेयरमैन शिव नाडर, अडानी समूह के चेयरमैन गौतम अडानी सहित कई प्रमुख उद्यमी भी मौजूद रहे. बतौर मुख्य अतिथि गृहमंत्री अमित शाह ने 65 हजार करोड़ रुपये की 290 औद्योगिक परियोजनाओं का शिलान्यास किया. मुख्यमंत्री योगी के कार्यकाल में यह दूसरी ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी है. इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 60 हजार करोड़ रुपये की योजनाओं की नींव रखी थी.
पेप्सिको इंडिया उत्तर प्रदेश में एक नया स्नैक्स कारखाना स्थापित करेगी. इसके तहत कंपनी अगले तीन साल में 514 करोड़ रुपये निवेश करेगी. इससे 1500 लोगों को प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रोजगार मिलेगा. कंपनी की निवेश की यह नई योजना 2022 तक देश में अपने स्नैक्स बिजनेस को दोगुना करने के लक्ष्य को पूरा करने के लिए काम आएगी.
अडानी समूह का 5500 करोड़ का निवेश
बिजनेस स्टैंडर्ड के मुताबिक, अडानी समूह के चेयरमैन गौतम अडानी ने कहा कि उनका समूह राज्य में 5,500 करोड़ रुपये का अतिरिक्त निवेश करेगा. समूह पहले ही फूड प्रोसेसिंग, इनलैंड वाटरवेज आदि में 5,000 करोड़ रुपये का निवेश कर रहा है.
सैमसंग ने कहा है कि वह नोएडा के अपने कारखाने को एक्सपोर्ट हब बनाएगी और यहां से बने डिवाइसेज पूरी दुनिया में निर्यात किया जाएगा.
मेदांता समूह के चेयरमैन नरेश त्रेहान ने कहा कि कंपनी लखनऊ में 1000 बेड का एक हॉस्पिटल बना रही है जिसका उद्घाटन 15 अक्टूबर को है. इसी प्रकार का अस्पताल कंपनी गोरखपुर, वाराणसी और इलाहाबाद में भी कंपनी खोलेगी.
LuLu समूह का भारी निवेश
संयुक्त अरब अमीरात (UAE) का लुलू ग्रुप भी यूपी में भारी निवेश कर रहा है. लुलू ग्रुप के चेयरमैन यूसुफ अली ने बताया कि लखनऊ में 2,000 करोड़ रुपये के निवेश से उत्तर भारत का सबसे बड़ा मॉल बनाया जा रहा है. इससे करीब 15,000 लोगों को रोजगार मिलेगा. इसके अलावा कंपनी यूपी में एक फूड प्रोसेसिंग प्लांट और साहिबाबाद में एक मॉल बनाने की तैयारी कर रही है. कंपनी बनारस और नोएडा में भी दो मॉल बनाएगी.
टॉरेंट समूह का 6,000 करोड़ रुपये का निवेश
टॉरेंट समूह के चेयरमैन सुधीर मेहता ने कहा कि कंपनी राज्य के बिजली एवं गैस वितरण क्षेत्र में 6,000 करोड़ रुपये का निवेश करेगी और इसमें से करीब 3,000 करोड़ रुपये का निवेश किया जा चुका है.