भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के वरिष्ठ नेता डॉ. मुरली मनोहर जोशी ने सोमवार को कहा कि कांग्रेसनीत यूपीए सरकार के राज में देश की अर्थव्यवस्था पटरी से उतर गयी है और उसे इस संकट से निपटने के लिए उठाये जा रहे कदमों की जानकारी देनी चाहिए.
जोशी ने कहा, ‘अर्थव्यवस्था पर चारों तरफ से संकट के बादल घिरे हैं. विदेशी मुद्राकोष घटता जा रहा है और राजस्व वसूली लक्ष्य से बहुत पीछे है.’ रेल किराया तथा पेट्रोल एवं डीजल की कीमतें पहले ही बढ़ा दिये जाने का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा, ‘संसद का बजट सत्र मंगलवार को शुरु हो रहा है. सरकार राजस्व वसूली में गिरावट की भरपाई और अर्थव्यवस्था की स्थिति मजबूत दिखाने के लिए कुछ और बढ़ोत्तरी कर सकती है.’
उन्होंने कहा, ‘बेरोजगारी बढ़ रही है, महंगाई बढ़ रही है, निर्यात-आयात का असंतुलन बढता जा रहा है. सरकार को बताना चाहिए कि वह पटरी से उतर चुकी अर्थव्यवस्था को संभालने के लिए क्या कदम उठाने वाली है.’
जोशी ने कहा कि अगले वर्ष लोकसभा के चुनाव होने है, जाहिर है सरकार लोकलुभावन बजट लाना चाहेगी मगर उसके सामने संतुलन बनाये रखने का संकट है.