
देशभर में कई जगहों पर यूपीआई से लेन-देन करने में यूजर्स को परेशानी का सामना किया. Paytm, Google Pay और PhonePe जैसे प्रमुख डिजिटल प्लेटफॉर्म पर मंगलवार शाम को यूजर्स को यूपीआई पमेंट करने में दिक्कत आई. यूपीआई सिस्टम में खराबी की वजह से डिजिटल भुगतान ठप पड़ गए. नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (एनपीसीआई) ने मामले का संज्ञान लेते हुए बताया है कि समस्या का समाधान कर लिया गया है. यूपीआई ठप पड़ने के पीछे एनपीसीआई ने तकनीकी खराबी का हवाला दिया है.
एनपीसीआई ने यूपीआई डाउन होने पर क्या कहा?
यूपीआई पेमेंट करने में आई समस्याओं पर प्रतिक्रिया देते हुए एनपीसीआई ने एक्स पर पोस्ट किया, 'यह समस्या टेक्निकल ग्लिच के कारण आई थी, जिससे आंशिक लेन-देन विफल हो रहे थे. अब समस्या का समाधान कर दिया गया है, और सिस्टम स्थिर हो चुका है. असुविधा के लिए खेद है.'
सोशल मीडिया पर यूजर्स ने की शिकायत
यूपीआई डाउन होने पर उपयोगकर्ताओं ने सोशल मीडिया पर अपनी शिकायत दर्ज की है. कई यूजर्स ने एक्स पर लिखा कि यूपीआई भूगतान करने पर बार-बार फेल हो रहा है. मंगलवार शाम 7 बजे के आस-पास यूपीआई ट्रांजेक्शन में समस्या आनी शुरू हुई.
कई यूजर्स ने यूपीआई डाउन होने पर मजाकिया तरीके से प्रतिक्रिया देते हुए मीम्स शेयर किए.
क्या है यूपीआई?
यूपीआई डिजिटल भुगतान करने का अत्याधुनिक और तेज तरीका है. जिसे 2016 में लॉन्च किया गया था. यह एक रियल टाइम पेमेंट सिस्टम है. डिजिटल भुगतान के लिए प्रत्येक उपयोगकर्ता को एक यपीआई आईडी दी जाती है, जिससे बैंक खाते में पैसे मंगवाए जा सकते हैं या भेजे जा सकते हैं. भारत के कुल डिजिटल भुगतान का 80 फीसदी हिस्सा यूपीआई का है.