scorecardresearch
 

डोनाल्‍ड ट्रंप को लगा झटका, अपने ही बैंक पर नहीं चली दादागीरी

अमेरिकी राष्‍ट्रपति डोनाल्‍ड ट्रंप को बड़ा झटका लगा है. दरअसल, ट्रंप की अपील के बावजूद अमेरिकी केंद्रीय बैंक फेडरल रिजर्व ने ब्‍याज दरों में बदलाव नहीं किया है.

Advertisement
X
डोनाल्‍ड ट्रंप को लगा झटका
डोनाल्‍ड ट्रंप को लगा झटका

Advertisement

अमेरिकी केंद्रीय बैंक फेडरल रिजर्व ने ब्याज दरें घटाने की राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की मांग को दरकिनार करते हुए ब्याज दरों में कोई बदलाव नहीं किया. अमेरिकी केंद्रीय बैंक ने बयान जारी कर कहा कि फेड की नीति निर्माण समिति 'फेडरल ओपन मार्केट कमिटी' ने फेडरल फंड्स के लिए लक्ष्य सीमा 2.25 फीसदी से 2.5 फीसदी पर ही कायम रखने का फैसला किया है. फेड ने बयान में कहा कि मार्च से लेबर मार्केट में मजबूती बनी हुई है, जबकि पहली तिमाही में घरेलू खर्च और व्यापार में निश्चित निवेश में गिरावट दर्ज की गई है.

ट्रंप की नहीं मानी बात

अमेरिकी फेड का यह फैसला ऐसे समय में आया है जब ट्रंप ने हाल ही में फेड द्वारा ब्याज दरों में वृद्धि करने की आलोचना की थी. इसके साथ ही ट्रंप ने केंद्रीय बैंक से अर्थव्यवस्था को बढ़ावा देने के लिए ब्याज दरें कम करने की अपील की थी. ट्रंप ने मंगलवार को ट्वीट कर कहा था, "मुद्रास्फीति कम होने के बावजूद हमारे फेडरल रिजर्व ने लगातार ब्याद दरें बढ़ाई हैं.अगर हम ब्याज दरें थोड़ी घटा दें तो हमारी अर्थव्यवस्था रॉकेट की तरह ऊपर जा सकती है."

Advertisement

क्‍या ट्रंप का दबाव था

ट्रंप के बयान पर अमेरिका फेड का कहना है कि हम किसी भी तरह के दबाव के बारे में नहीं सोचते.  फेड के अध्यक्ष जेरोम पॉवेल ने कहा कि हमने केंद्रीय बैंक की स्वतंत्रता का बचाव किया. पॉवेल ने कहा, "हम एक गैर-राजनीतिकसंस्था हैं और इसका अर्थ है कि हम संक्षिप्त अवधि के राजनीतिक विचारों के बारे में नहीं सोचते." उन्होंने कहा कि हम उन पर कोई चर्चा नहीं करते और हम किसी भी तरह अपने फैसले लेते समय उन पर विचार नहीं करते. पॉवेल ने जोर देकर कहा कि केंद्रीय बैंक का नीतिगत रुख इस समय बिल्कुल उचित है.

बता दें कि मौद्रिक नीति को लेकर फेडरल रिजर्व की घोषणा के बाद अमेरिकी शेयर बाजार बुधवार को गिरावट के साथ बंद हुए. डाव जोंस इंडस्ट्रियल एवरेज 162.77 अंकों यानी 0.61 फीसदी की गिरावट के साथ 26,430.14 पर रहा. एसएंडपी 500 सूचकांक 22.10 अंकों यानी - 0.75 फीसदी की कमजोरी के साथ 2,923.73 पर और नैस्डैक कंपोजिट सूचकांक 45.75 अंकों यानी 0.57 फीसदी की गिरावट के साथ 8,049.64 पर रहा.

Advertisement
Advertisement