scorecardresearch
 

सीतारमण के बजट को सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने बताया 'वाइब्रेंट भारत का वाइब्रेंट Budget'

Budget 2020: उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने बजट 2020 को वाइब्रेंट भारत का वाइब्रेंट बजट बताया. बजट पेश होने के बाद सीएम ने केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण को बधाई दी. इसके साथ ही कहा कि यह बजट जन आकांक्षाओं का बजट है.

Advertisement
X
त्रिवेंद्र सिंह रावत ने की Budget 2020 की तारीफ (Photo- PTI)
त्रिवेंद्र सिंह रावत ने की Budget 2020 की तारीफ (Photo- PTI)

Advertisement

  • बजट को लेकर सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने वित्त मंत्री को दी बधाई
  • सीएम ने कहा- वित्त मंत्री ने सही कहा, भारत डल झील में खिलता कमल है

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने आज साल 2020 का पहला बजट सदन में पेश किया तो पूरे देश की निगाहें उन पर लगी हुई थीं. बजट के बाद लोगों ने अपनी प्रतिक्रियाएं दीं. वहीं, उत्तराखंड के मुख्यमंत्री ने इस बजट को देश का वाइब्रेंट बजट बताया. मुख्यमंत्री ने कहा कि यह बजट गांवों, किसानों, युवाओं, महिलाओं और गरीबों को समर्पित जन आकांक्षाओं का बजट है.

आयकर दरों में कमी से निम्न मध्यम वर्ग को बड़ी राहत मिली है. शिक्षा, स्वास्थ्य, जल संरक्षण, पर्यावरण और तकनीक को इस बजट में महत्व दिया गया है. लघु और मध्यम उद्योग, स्टार्ट अप, व्यापार, इन्फ्रास्ट्रक्चर और बैंकिंग क्षेत्र में सुधार से अर्थव्यवस्था को बल मिलेगा.

Advertisement

सीएम ने केंद्रीय वित्त मंत्री को दी बधाई

त्रिवेंद्र सिंह रावत ने केंद्रीय बजट को भारत का वाइब्रेंट बजट बताते हुए इस दशक का पहला बजट प्रस्तुत करने के लिए केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण को बधाई दी. उन्होंने कहा कि ये बजट प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विजन ‘सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास’ को साकार करने वाला बजट है. जन आकांक्षाओं को समर्पित गांवों, किसानों, युवाओं, महिलाओं और गरीबों की परवाह करने वाला बजट है.

सीएम ने कहा, इस बजट में आयकर की दरों में कमी लाकर मध्यम वर्ग को बड़ी राहत दी गई है. अर्थव्यवस्था में तेजी के लिए कॉर्पोरेट, लघु और मध्यम उद्योगों, बैंकिंग क्षेत्र, व्यापारियों और स्टार्टअप के लिए भी महत्वपूर्ण फैसले लिए गए हैं. 

ये भी पढ़ें- TAKHT फर्स्ट टीजर रिलीज: ताबूत से तख्त तक मुगल बादशाहों का रास्ता, 2021 में होगी रिलीज

मुख्यमंत्री ने कहा, इस बजट में तीन बिंदुओं पर फोकस किया गया है- आकांक्षाओं का भारत, आर्थिक विकास और केयरिंग समाज. वित्तमंत्री सीतारमण ने बहुत सही कहा है, 'भारत डल झील में खिलता कमल है'.

उन्होंने कहा, कृषि क्षेत्र के लिए उल्लेखित 16 सूत्री एक्शन से साल 2022 तक किसानों की आय को दोगुना करने का लक्ष्य हासिल किया जा सकेगा. खेतों में सोलर पावर को बढ़ावा देने से अन्नदाता, ऊर्जादाता भी बन सकेंगे.

Advertisement

ऑनलाइन मार्केट होगा उपलब्ध : सीएम

सीएम ने कहा, कोल्ड स्टोरेज स्कीम महिला स्वयं सहायता समूहों द्वारा संचालित की जाएगी. इन समूहों से जुड़ी महिलाएं धान्य लक्ष्मी की भूमिका निभाएंगी. किसान रेल और कृषि उड़ान योजना से किसानों के उत्पाद को मार्केट तक पहुंचाने में मदद मिलेगी. हॉर्टीकल्चर के लिए 1 प्रोडक्ट, 1 डिस्ट्रिक्ट की बात कही गई है.

ये भी पढ़ें- दिल्ली: 48 घंटे के भीतर शाहीन बाग इलाके में दूसरी बार फायरिंग

सीएम ने कहा, जैविक खेती के लिए ऑनलाइन मार्केट उपलब्ध करवाया जाएगा. दूध के प्रोडक्शन को दोगुना करने के लिए सरकार की ओर से योजना चलाई जाएगी. मनरेगा के अंदर चारागार को जोड़ा जाएगा. ब्लू इकॉनोमी के जरिए मछली पालन को बढ़ावा दिया जाएगा. फिश प्रोसेसिंग को बढ़ावा दिया जाएगा.

फिट इंडिया मूवमेंट को बढ़ावा

त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा, कृषि और हॉर्टीकल्चर में लिए गए इन निर्णयों से उत्तराखंड के किसानों को भी बहुत फायदा होगा. इससे पर्वतीय क्षेत्रों से पलायन को रोकने में मदद मिलेगी. शिक्षा व स्वास्थ्य क्षेत्र पर भी फोकस किया गया है. फिट इंडिया को मूवमेंट को बढ़ावा दिया जा रहा है. आयुष्मान भारत योजना में अस्पतालों की संख्या को बढ़ाया जाएगा. इंद्रधनुष मिशन का विस्तार किया जाएगा. टीबी के खिलाफ देश में अभियान ‘टीबी हारेगा, देश जीतेगा’ द्वारा देश को 2025 तक टीबी मुक्त किया जाएगा.

Advertisement

ये भी पढ़ें- अल्पसंख्यकों के लिए मोदी सरकार का बजट घटा या बढ़ा, जानें...

उन्होंने कहा, प्रधानमंत्री जन औषधि योजना के तहत हर जिले में केंद्र स्थापित किए जाएंगे. जिला अस्पतालों में मेडिकल कॉलेज का निर्णय भी बहुत महत्वपूर्ण है. शिक्षा और स्किल डेवलपमेंट के लिए 1 लाख करोड़ से अधिक के बजट का प्रावधान किया गया है. नए इंजीनियरों के लिए स्थानीय शहरी निकायों में इंटर्नशीप के अवसर दिए जाएंगे. हर जिले में एक्सपोर्ट हब स्थापित किया जाएगा.

सीएम ने आगे कहा कि, नया भारत नई तकनीक का उपयोग करने वाला भारत है. डाटा सेंटर पार्क की स्थापना, 1 लाख ग्राम पंचायतों को आप्टिकल फाइबर से गांवों तक डिजीटल कनेक्टिविटी होगी. केयरिंग सोसायटी की अवधारणा के तहत समाज कल्याण, महिला सशक्तिकरण और बाल विकास के लिए भी प्रावधान किए गए हैं.

Advertisement
Advertisement