scorecardresearch
 

मोदी सरकार के पहले रेल बजट में पूर्वांचल की बल्ले-बल्ले, वाराणसी को कई ट्रेनों की सौगात

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का वाराणसी से सांसद होने का असर रेल बजट पर दिख रहा है. प्रधानमंत्री के साथ रेल राज्य मंत्री मनोज सिन्हा भी गाजीपुर से सांसद है. वाराणसी को पूर्वांचल का हृदय भी कहा जाता है और मोदी सरकार के पहले रेल बजट में पूर्वांचल की झोली भरी दिख रही है.

Advertisement
X
रेलमंत्री सदानंद गौड़ा
रेलमंत्री सदानंद गौड़ा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का वाराणसी से सांसद होने का असर रेल बजट पर दिख रहा है. प्रधानमंत्री के साथ रेल राज्य मंत्री मनोज सिन्हा भी गाजीपुर से सांसद है. वाराणसी को पूर्वांचल का हृदय भी कहा जाता है और मोदी सरकार के पहले रेल बजट में पूर्वांचल की झोली भरी दिख रही है.

Advertisement

रेलमंत्री सदानंद गौड़ा ने पूर्वांचल को कई नई ट्रेनों की सौगात दी है. इसके अलावा कई सारी नई ट्रेनें ऐसी भी हैं जो पूर्वांचल के महत्वपूर्ण इलाकों से होकर गुजरती हैं. बिहार को जाने वाली ज्यादातर ट्रेनें मुगलसराय और वाराणसी जंक्शन से होकर गुजरती हैं. जिससे इन ट्रेनों पर यात्री भार बहुत ज्यादा होता है.

रेलमंत्री सदानंद गौड़ा ने अपने पहले रेल बजट में प्रधानमंत्री मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी सहित पूर्वांचल का खास ख्याल रखा है. पूर्वांचल के हिस्से में 1 जनसाधारण गाड़ी, 3 एक्सप्रेस गाड़ियां, 1 पैसेंजर और 1 डीएमयू ट्रेन है जो कि पूर्वांचल के एक स्टेशन से खुलेगी. इसके अलावा 3 जनसाधारण गाड़ियां और 3 एक्सप्रेस गाड़ियां ऐसी हैं जो पूर्वांचल के महत्वपूर्ण स्टेशनों से होकर गुजरेंगी. इन गाड़ियों के शुरू हो जाने से उम्मीद है कि इस रूट पर ट्रेनों में यात्री भार कम होगा और लोग आसानी से सफर कर सकेंगे.

Advertisement

मोदी सरकार के रेल बजट में पूर्वांचल के लिए घोषित नई ट्रेनें

जनसाधारण गाड़ियां
1. अहमदाबाद-दरभंगा जनसाधारण एक्सप्रेस वाया सूरत
2. मुंबई-गोरखपुर जनसाधारण एक्सप्रेस
3. सहरसा-आनंद विहार जनसाधारण एक्स‍प्रेस वाया मोतीहारी
4. सहरसा-अमृतसर जनसाधारण एक्सप्रेस

एक्सप्रेस गाड़ियां
1. अहमदाबाद-पटना एक्सप्रेस (साप्ताहिक) वाया वाराणसी
2. छपरा–लखनऊ एक्सप्रेस (सप्ताह में तीन दिन) वाया बलिया, गाजीपुर, वाराणसी
3. गोरखपुर – आनंद विहार एक्सप्रेस (साप्ताहिक)
4. कामाख्या - कटरा एक्‍सप्रेस (साप्ताहिक) वाया दरभंगा
5. लोकमान्य तिलक (ट) – आजमगढ़ एक्सप्रेस (साप्ताहिक)
6. नई दिल्ली – वाराणसी एक्सप्रेस (दैनिक)

पैसेंजर गाड़ियां
1. गोरखपुर – नौतनवा पैसेंजर (दैनिक)

डेमू सेवाएं
1. छपरा – मंडुआडीह (सप्ताह में 6 दिन) वाया बलिया

Advertisement
Advertisement