scorecardresearch
 

आ गई दुनिया की सबसे तेज दौड़ने वाली कार, 435 किलोमीटर प्रति घंटा है इसकी रफ्तार

अमेरिकी इंजीनियरों ने दुनिया की सबसे तेज रफ्तार से दौड़ने वाली कार बना ली है. यह 435 किलोमीटर प्रति घंटे की गति से दौड़ सकती है.

Advertisement
X
वेनॉम जीटी (फोटो: ट्विटर)
वेनॉम जीटी (फोटो: ट्विटर)

अमेरिकी इंजीनियरों ने दुनिया की सबसे तेज रफ्तार से दौड़ने वाली कार बना ली है. यह 435 किलोमीटर प्रति घंटे की गति से दौड़ सकती है.

Advertisement

ड्राइव.कॉम के अनुसार अमेरिकी कंपनी हेनीसीज वेनॉम जीटी ने दुनिया की सबसे तेज गति से चलने वाली कार को केनेडी स्पेस सेंटर में चलाकर देखा. कार आश्चर्यजनक रूप से 435 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से दौड़ी.

इसके पहले सबसे तेज दौड़ने वाली कार होने का रिकॉर्ड बुगाती वीरॉन सुपर स्पोर्ट के पास था. बुगाती अधिकतम 431 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से दौड़ती है और इसका नाम गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स में शामिल है.

वेनॉम जीटी में 7.0 लीटर का 927 केडब्लू ट्विन टर्बों वी8 इंजिन लगा है. टेस्ट ड्राइवर ब्रॉएन स्मिथ ने यह कारनामा कर दिखाया. इसके लिए उन्होंने 5.1 किलोमीटर की पट्टी चुनी थी.

Advertisement
Advertisement