scorecardresearch
 

भगोड़ों पर मोदी सरकार की नजर, माल्या समेत 58 को वापस लाने की तैयारी

वीवीआईपी हेलिकॉप्टर डील में बिचौलिए क्रिश्चियन मिशेल को भारत वापस ला केंद्र सरकार ने बड़ी कामयाबी हासिल की थी. इसके बाद अब नज़र कई अन्य भगौड़ों पर हैं.

Advertisement
X
विजय माल्या (फाइल फोटो, रॉयटर्स)
विजय माल्या (फाइल फोटो, रॉयटर्स)

Advertisement

भारत के बैंकों के हजारों करोड़ लेकर फरार शराब कारोबारी विजय माल्या के प्रत्यर्पण पर बड़ी कामयाबी मिलने के बाद भारत सरकार एक्शन में है. मोदी सरकार माल्या समेत कुल 58 भगोड़ों को देश वापस लाने में जुटी है जो देश के पैसे को चूना लगा विदेश में जा बसे हैं.

बुधवार को संसद में इसकी जानकारी देते हुए मोदी सरकार ने कहा कि उनकी इस फेहरिस्त में विजय माल्या, नीरव मोदी, मेहुल चोकसी, नितिन-चेतन संदेसरा, ललित मोदी जैसे कुल 58 भगोड़े शामिल हैं. पिछले कुछ समय में इनमें से कई के खिलाफ रेड कॉर्नर नोटिस जारी किए गए हैं.

लोकसभा में मोदी सरकार ने बताया कि ये सभी यूएई, यूके, बेल्जियम, अमेरिका जैसे देशों में जा बसे हैं. इसी अक्टूबर में ही सरकार ने वीवीआईपी हेलिकॉप्टर खरीद मामले में दो बिचौलिए के प्रत्यर्पण की मांग की है. सरकार के अनुसार, इन सभी भगोड़ों पर नए भगोड़ा कानून के तहत मामला चलाया जा रहा है.

Advertisement

आपको बता दें कि अभी कुछ दिन पहले ही विजय माल्या को लंदन की वेस्टमिंस्टर कोर्ट से झटका लगा था. कोर्ट ने विजय माल्या के भारत प्रत्यर्पण को मंजूरी दे दी थी. हालांकि, विजय माल्या ने इस आदेश के खिलाफ लंदन की उच्च अदालत में अपील भी दायर की है.

आर्थिक भगोड़ों का मुद्दा बीते विधानसभा चुनावों में छाया रहा था. कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने नीरव मोदी, ललित मोदी और विजय माल्या से जुड़े मामलों पर केंद्र सरकार को घेरा था.

Live TV

Advertisement
Advertisement