scorecardresearch
 

विजय माल्या ने बैंकों को 6,868 करोड़ लौटाने का दिया नया ऑफर

माल्या ने सुप्रीम कोर्ट से कहा है कि वह बैंकों को ज्यादा से ज्यादा 6,868 करोड़ रुपये लौटा सकते हैं. इससे पहले माल्या ने 4,400 करोड़ रुपये लोन चुकाने को लेकर समर्थता जाहिर की थी.

Advertisement
X
विजय माल्या
विजय माल्या


Advertisement

शराब व्यापारी विजय माल्या ने सुप्रीम कोर्ट से कहा है कि वह बैंकों को 6,868 करोड़ रुपये लौटाने को तैयार हैं. इससे पहले माल्या ने 4,400 करोड़ रुपये लोन चुकाने को लेकर समर्थता जाहिर की थी. माल्या पर भारतीय बैंकों का कुल 9000 करोड़ रुपये लोन बकाया है.

हालांकि माल्या भारत वापस लौटने के सवाल पर चुप्पी साधे रहे. एक अंग्रेजी अखबार के मुताबिक माल्या ने सुप्रीम कोर्ट से कहा है कि वह बैंकों को ज्यादा से ज्यादा 6,868 करोड़ रुपये लौटा सकते हैं. माल्या ने यह भी कहा कि किंगफिशर एयरलाइंस को फिर से चलाने की कोशिशें बढ़ते तेल के दामों, ऊंची टैक्स दर और खराब एयरक्राफ्ट इंजन की वजह से पूरी नहीं हो सकीं. इन सबकी वजह से उन्हें और उनके परिवार, यूबी ग्रुप और किंगफिशर फिनवेस्ट को 6,107 करोड़ रुपये का नुकसान झेलना पड़ा.

Advertisement

ये भी पढ़ें: माल्या की विदेशी संपत्ति पर बड़ा खुलासा

विदेशो में संपत्ति की जानकारी नहीं मांगी जा सकती
माल्या ने सुप्रीम कोर्ट में दिए एफिडेविट में कहा कि वह, उनकी पत्नी और बच्चे एनआरआई हैं. उनकी पत्नी और तीनों बच्चे 1996 से ही कैलिफोर्निया में रह रहे हैं. उनके एनआरआई होने की वजह से उनसे विदेश में मौजूद संपत्ति की जानकारी नहीं मांगी जा सकती है. हालांकि उन्होंने यह भी कहा कि किंगफिशर एयरलाइंस को दिए गए लोन का इस्तेमाल विदेशों में संपत्ति खरीदने के लिए नहीं किया गया.

Advertisement
Advertisement