प्रवर्तन निदेशालय के सामने तीन बार पेशी की तारीख निकलने के बाद अब शराब व्यापारी विजय माल्या के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी हो सकता है. ईडी अब 9000 करोड़ रुपये का लोन न चुकाने के मामले में विजय माल्या के खिलाफ कोर्ट जाने की तैयारी में है.
गैर जमानती वारंट के अलावा ईडी पासपोर्ट अथॉरिटी को माल्या के दस्तावेज वापस लेने को भी लिख सकता है. ताकि उनके अंतरराष्ट्रीय यात्रा पर रोक लगाई जा सके.
मुंबई में ईडी के दफ्तर से मिली जानकारी के मुताबिक 2 अप्रैल को माल्या पेशी की तारीख पर मौजूद नहीं थे. इसके बाद उन्हें 9 अप्रैल और 12 अप्रैल को पेशी के लिए मोहलत दी गई थी. लेकिन वे फिर भी नहीं आए. तीसरी बार भी पेश न होने के बाद ईडी सख्त कदम उठाने की तैयारी में है.
बता दें कि विजय माल्या पर देश के 17 बैंकों का 9000 करोड़ रुपये बकाया है. 30 मार्च को माल्या ने सुप्रीम कोर्ट से कहा था कि वे इस साल सितंबर महने तक 4000 करोड़ रुपये लौटा देंगे. सुप्रीम कोर्ट ने बैंकों से माल्या के इस प्रस्ताव पर अपना जवाब दायर करने के लिए कहा था.