scorecardresearch
 

विजय माल्‍या हैं भारत के सबसे बड़े कर्जदार

अगर आप कर्ज लेंगे तो उसे चुकाना भी पड़ेगा लेकिन इस दुनिया और इस देश में ऐसे लोगों की संख्या कम नहीं है जो उसे चुकाने के समय चुप्पी साध लेते हैं. ऐसे लोगों की बड़ी लंबी सूची है और उनमें सबसे ऊपर नाम है विजय माल्या की कंपनी किंग फिशर एयरलाइंस का.

Advertisement
X
विजय माल्‍या
विजय माल्‍या

अगर आप कर्ज लेंगे तो उसे चुकाना भी पड़ेगा लेकिन इस दुनिया और इस देश में ऐसे लोगों की संख्या कम नहीं है जो उसे चुकाने के समय चुप्पी साध लेते हैं. ऐसे लोगों की बड़ी लंबी सूची है और उनमें सबसे ऊपर नाम है विजय माल्या की कंपनी किंग फिशर एयरलाइंस का.

Advertisement

यह एयरलाइंस पिछले एक साल से भी ज्यादा समय से बंद पड़ी है और इस पर बैंकों का इतना कर्ज चढ़ चुका है कि विजय माल्या ने अपने हाथ खडे़ कर दिए हैं. एक अंग्रेजी अखबार ने खबर दी है कि किंगफिशर पर कुल 4,022 करोड़ रुपये का बैंकों का कर्ज है. इनमें से ज्यादातर बैंक सरकारी हैं और वे अपनी रकम निकालने के जुगत में लगे हुए हैं लेकिन यह डूबती दिख रही है.

देश के 50 कर्जदारों के पास दिसंबर 2013 तक बैंकों का 53,000 करोड़ रुपया फंसा हुआ था. बैंकों ने यह आंकड़ा वित्त मंत्रालय के पास भेजा है. इनमें से 19 कंपनियां हैं जिनके पास 1.000 करोड़ रुपये से ज्यादा की रकम बकाया है. विजय माल्या की कंपनी के बाद कर्ज लेकर बैठ जाने वाली कंपनियों में दूसरी है विनसम डायमंड जो पहले सुराज डायमंड के नाम से जानी जाती थी और इस कंपनी के पास बैंकों का 3,243 करोड़ रुपये बकाया है. कंपनी इस राशि को चुका नहीं रही है.

Advertisement

तीसरे नंबर पर है इलेक्ट्रोथर्न इंडिया जिसके 2,653 करोड़ रुपये बकाया हैं. चौथे नंबर पर है कॉर्पोरेट पॉवर जिसके पास बैंकों के 2,487 करोड़ रुपये. पांचवें नंबर पर है स्टर्लिंग बायोटेक जो 2.031 करोड़ रुपये की कर्जदार है. छठे नंबर पर है फोरएवर प्रेसस जो 1,754 करोड़ रुपए का कर्ज दबाए बैठे हुए है. केएस ऑयल के पास 1,705 करोड़ रुपये और जूम डेवलपर्स के पास 1,419 करोड़ रुपये का बकाया है.

इन बड़े कर्जदारों से पैसे वसूलना इसलिए भी मुश्किल है कि हमारे कानून में कई कमियां हैं जिसका फायदा उठाकर प्रमोटर बच निकलते हैं और बैंकों का पैसा फंस जाता है. लेकिन ऐसी राशि बढ़कर 6 लाख करोड़ रुपये तक जा पहुंची है और ऐसे में बैंकों तथा वित्त मंत्रालय पर सरकार का दबाव बढ़ता जा रहा है कि फंसे पैसे निकलवाए जाएं. एक तरफ तो किंगफिशर एयरलाइंस बैंकों के हजारों करोड़ रुपये लेकर बैठी हुई है तो दूसरी ओर उसके प्रमोटर विजय माल्या शानदार जिंदगी जी रहे हैं. उनकी रईसी कम नहीं हो रही है. उनके पास प्राइवेट जेट, याट वगैरह सभी हैं. इसके अलावा उनके पास विदेशों में कई जगह पर जायदाद भी है.

Advertisement
Advertisement