अहमदाबाद, बंगलुरु, बागडोगरा, गुवाहाटी, गोवा, हैदराबाद, लखनऊ, मुंबई और पुणे जैसे 9 महानगरों को जोड़ने वाली विस्तारा मंगलवार से दिल्ली-बंगलुरु और बंगलुरु-मुबंई के बीच भी अपनी सेवाएं देना शुरू कर देगी.
विस्तारा की इन नई सेवाओं को लेकर इसके सीईओ फी टेक यो ने बताया कि बंगलुरु देश का तीसरा सबसे ज्यादा आबादी वाला शहर है और आई टी इंडस्ट्री का हब भी, इन सारे तथ्यों को देखते हुए हमने बंगलुरु को देश की राजधानी दिल्ली और आर्थिक राजधानी मुंबई से जोड़ने की पूरी योजना बनाई है और विस्तारा इन सेवाओं को देने को पूरी तरह तैयार व सक्षम है.
'विस्तारा' टाटा ग्रुप्स और सिंगापुर एयरलाइन्स ज्वाइंट वेंचर है जो इसी साल जनवरी से शुरू हुआ है. जिसमें 51 फीसदी शेयर टाटा ग्रुप्स का तथा शेष 49 फीसदी सिंगापुर एयरलाइन्स का है. भारत के तेजी से बढ़ रहे बाजार पर इनकी नजर है.