scorecardresearch
 

दिल्ली-मुंबई-बंगलुरु के बीच मंगलवार से सस्ती हवाई सेवा विस्तारा की उड़ान

पहले से ही लखनऊ, पुणे, और हैदराबाद जैसे 9 महानगरों को जोड़ने वाली विस्तारा मंगलवार से बंगलुरु से भी अपनी सेवाएं देना शुरू करेगी.

Advertisement
X
विस्तारा
विस्तारा

अहमदाबाद, बंगलुरु, बागडोगरा, गुवाहाटी, गोवा, हैदराबाद, लखनऊ, मुंबई और पुणे जैसे 9 महानगरों को जोड़ने वाली विस्तारा मंगलवार से दिल्ली-बंगलुरु और बंगलुरु-मुबंई के बीच भी अपनी सेवाएं देना शुरू कर देगी.

Advertisement

विस्तारा की इन नई सेवाओं को लेकर इसके सीईओ फी टेक यो ने बताया कि बंगलुरु देश का तीसरा सबसे ज्यादा आबादी वाला शहर है और आई टी इंडस्ट्री का हब भी, इन सारे तथ्यों को देखते हुए हमने बंगलुरु को देश की राजधानी दिल्ली और आर्थिक राजधानी मुंबई से जोड़ने की पूरी योजना बनाई है और विस्तारा इन सेवाओं को देने को पूरी तरह तैयार व सक्षम है.

'विस्तारा' टाटा ग्रुप्स और सिंगापुर एयरलाइन्स ज्वाइंट वेंचर है जो इसी साल जनवरी से शुरू हुआ है. जिसमें 51 फीसदी शेयर टाटा ग्रुप्स का तथा शेष 49 फीसदी सिंगापुर एयरलाइन्स का है. भारत के तेजी से बढ़ रहे बाजार पर इनकी नजर है.

Advertisement
Advertisement