scorecardresearch
 

भारत में लोकप्रिय हो रहे ‘विस्तारा’ ने बेड़े में शामिल किया 7वां विमान

भारत में घरेलू उड़ान के यात्रियों को अंतरराष्ट्रीय उड़ानों का अनुभव दे चुके हवाई सेवा ‘विस्तारा’ ने मंगलवार को अपने बेड़े में सातवें विमान एयरबस-ए 320 को शामिल किया. सातवां विमान दिसंबर तक अपनी सेवाएं देना शुरू कर देगा.

Advertisement
X
भारत में लोकप्रिय हो रहे ‘विस्तारा’ ने बेड़े में शामिल किया 7वां विमान
भारत में लोकप्रिय हो रहे ‘विस्तारा’ ने बेड़े में शामिल किया 7वां विमान

भारत में घरेलू उड़ान के यात्रियों को अंतरराष्ट्रीय उड़ानों का अनुभव दे चुके हवाई सेवा ‘विस्तारा’ ने मंगलवार को अपने बेड़े में सातवें विमान एयरबस-ए 320 को शामिल किया. सातवां विमान दिसंबर तक अपनी सेवाएं देना शुरू कर देगा. टाटा संस और सिंगापुर एयरलाइन्स का संयुक्त उपक्रम ‘विस्तारा’ फिलहाल छह विमानों की मदद से हवाई सेवा मुहैया करा रहा है.

Advertisement

अपनी बेहतरीन हवाई सेवा मुहैया कराने के लिए लोगों के बीच तेजी से लोकप्रिय होता जा रहा विस्तारा, विश्व स्तरीय यात्रा अनुभव का एक अच्छा प्लेटफॉर्म है.

इसी साल भारत में पहली बार उड़ान भरने के बाद से पिछले 8 महीनों में विस्तारा 6 लाख से अधिक ग्राहकों को अपनी सेवा दे चुका है . विस्तारा फिलहाल 293 साप्ताहिक उड़ाने भर रहा है. अब तक 10 शहरों दिल्ली, मुंबई, बंगलुरु, हैदराबाद, पुणे, अहमदाबाद, लखनऊ, गोवा, गुवाहाटी और बागडोगरा के लिए उड़ाने भरने वाला विस्तारा 1 अक्टूबर से भुवनेश्वर और 21 अक्टूबर से वाराणसी को भी अपने नेटवर्क से जोड़ रहा है.

नए विमान का स्वागत करते हुए विस्तारा के सीईओ फी टेक योह ने कहा, ‘हम अपने मौजूदा विमानों के अलावा इस सातवें विमान के आने से गौरवान्वित हैं. हमें ग्राहकों से बहुत ही अच्छा रिस्पॉन्स मिला है. भारी संख्या में लोगों ने विस्तारा की मांग अन्य नेटवर्कों पर भी की है. इसलिए हमारे लिए ये जरूरी है कि हम लगातार विस्तारा के लिए नया, व्यक्तिगत और सहज यात्रा का अनुभव दें.’

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement