टेलिकॉम सर्विस प्रोवाइडर वोडाफोन और एमटीएस ने दिल्ली-एनसीआर में अपनी 2G और 3G प्रीपेड डेटा दरों बढ़ा दी है. वोडाफोन ने डेटा दरों में जहां 47 फीसदी तक का इजाफा किया है, वहीं एमटीएस ने पोस्टपेड डेटा दरें आठ फीसदी बढ़ा दी हैं.
मार्च की स्पेक्ट्रम नीलामी के बाद दूरसंचार कंपनियां डेटा दरों में बढ़ोतरी कर रही है. उस नीलामी में कंपनियों ने 1.1 लाख करोड़ रुपये खर्च किए गए थे. हालांकि, मार्च की नीलामी में एमटीएस ब्रांड का चलाने वाली कंपनी सिस्तेमा श्याम टेलीसर्विसेज शामिल नहीं हुई थी. भारती एयरटेल अौर आइडिया सेल्युलर मोबाइल डेटा की दरों में पहले ही इजाफा कर चुकी हैं.
वोडाफोन ने अपने 28 दिन की वैलिडिटी वाले 10 जीबी के 3G डेटा पैक की दर बढ़ाकर 1847 रुपये कर दी है जो अभी तक 1255 रुपये थी. देश की दूसरी सबसे बड़ी मोबाइल आपरेटर ने 1 जीबी के 3G डेटा की दर 255 रुपये से बढ़ाकर 297 रपये कर दी है. वहीं 1 जीबी के 2G डेटा पैक की कीमत कंपनी ने 175 से 195 रुपये कर दी है.
इस बारे में वोडाफोन के प्रवक्ता को भेजे गए सवालों का जवाब नहीं मिला. वहीं एमटीएस के प्रवक्ता ने कहा कि हमने पोस्टपेड ग्राहकों के लिए मोबाइल डेटा दरों में आठ फीसदी की बढ़ोतरी की है. वोडाफोन ने ज्यादातर प्रीपेड प्लान में भी बदलाव किया है और अलग-अलग पैक की वैलिडिटी कम कर दी है.