scorecardresearch
 

वोडाफोन और एमटीएस ने दिल्ली-एनसीआर में महेंगे किए मोबाइल डेटा पैक

टेलिकॉम सर्विस प्रोवाइडर वोडाफोन और एमटीएस ने दिल्ली-एनसीआर में अपनी 2G और 3G प्रीपेड डेटा दरों बढ़ा दी है. वोडाफोन ने डेटा दरों में जहां 47 फीसदी तक का इजाफा किया है, वहीं एमटीएस ने पोस्टपेड डेटा दरें आठ फीसदी बढ़ा दी हैं.

Advertisement
X
Symbolic Image
Symbolic Image

टेलिकॉम सर्विस प्रोवाइडर वोडाफोन और एमटीएस ने दिल्ली-एनसीआर में अपनी 2G और 3G प्रीपेड डेटा दरों बढ़ा दी है. वोडाफोन ने डेटा दरों में जहां 47 फीसदी तक का इजाफा किया है, वहीं एमटीएस ने पोस्टपेड डेटा दरें आठ फीसदी बढ़ा दी हैं.

Advertisement

मार्च की स्पेक्ट्रम नीलामी के बाद दूरसंचार कंपनियां डेटा दरों में बढ़ोतरी कर रही है. उस नीलामी में कंपनियों ने 1.1 लाख करोड़ रुपये खर्च किए गए थे. हालांकि, मार्च की नीलामी में एमटीएस ब्रांड का चलाने वाली कंपनी सिस्तेमा श्याम टेलीसर्विसेज शामिल नहीं हुई थी. भारती एयरटेल अौर आइडिया सेल्युलर मोबाइल डेटा की दरों में पहले ही इजाफा कर चुकी हैं.

वोडाफोन ने अपने 28 दिन की वैलिडिटी वाले 10 जीबी के 3G डेटा पैक की दर बढ़ाकर 1847 रुपये कर दी है जो अभी तक 1255 रुपये थी. देश की दूसरी सबसे बड़ी मोबाइल आपरेटर ने 1 जीबी के 3G डेटा की दर 255 रुपये से बढ़ाकर 297 रपये कर दी है. वहीं 1 जीबी के 2G डेटा पैक की कीमत कंपनी ने 175 से 195 रुपये कर दी है.

Advertisement

इस बारे में वोडाफोन के प्रवक्ता को भेजे गए सवालों का जवाब नहीं मिला. वहीं एमटीएस के प्रवक्ता ने कहा कि हमने पोस्टपेड ग्राहकों के लिए मोबाइल डेटा दरों में आठ फीसदी की बढ़ोतरी की है. वोडाफोन ने ज्यादातर प्रीपेड प्लान में भी बदलाव किया है और अलग-अलग पैक की वैलिडिटी कम कर दी है.

Advertisement
Advertisement