वोडाफोन इंडिया ने देश भर में अपने 2जी व 3जी ग्राहकों के लिए मोबाइल इंटरनेट शुल्क दरों को दोगुना कर दिया है. इसका कार्यान्वयन चरणबद्ध तरीके से किया जा रहा है.
इसके तहत प्रीपेड व पोस्टपेड उपभोक्ताओं के लिए पे एज यू गो (पीएवाईजी) 4 पैसे प्रति 10 केबी रहेगी जो पहले 10 केबी के लिए 2 पैसा थी.
कंपनी ने नवंबर 2013 में ही दरों में 80 प्रतिशत कटौती कर इन्हें 2 पैसा प्रति 10 केबी किया था.
कंपनी के प्रवक्ता ने संपर्क करने पर कहा कि वोडाफोन ने पीएवाईजी यूजर्स के लिए मोबाइल इंटरेनट शुल्क में संशोधन किया है. उन्होंने कहा कि यह बदलाव सभी सर्कलों पर लागू होगा लेकिन इसे चरणबद्ध तरीके से लागू किया जा रहा है.