scorecardresearch
 

भारतीय कंपनी वोल्टास का जलवा, विदेशी कंपनियों को पीछे छोड़ा

भारतीय कंपनी वोल्टास ने एयर कंडीशनर बनाने और बेचने के मामले में देश में पहला स्थान पा लिया है. उसने कोरिया की दोनों शीर्ष कंपनियों एलजी और सैमसंग को पछाड़ दिया है.

Advertisement
X

भारतीय कंपनी वोल्टास ने एयर कंडीशनर बनाने और बेचने के मामले में देश में पहला स्थान पा लिया है. उसने कोरिया की दोनों शीर्ष कंपनियों एलजी और सैमसंग को पछाड़ दिया है.

Advertisement

एक अंग्रेजी अखबार के मुताबिक 14 वर्षों के बाद यह पहला मौका है कि किसी भारतीय कंपनी ने दक्षिण कोरियाई कंपनियों को पीछे छोड़ा है. टाटा समूह की इस कंपनी ने एसी के क्षेत्र में पिछले वित्त वर्ष में कोरियाई कंपनी एलजी को पीछे छोड़ दिया. अब तक इन कोरियाई कंपनियों को कोई भी भारतीय कंपनी कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स बाजार के किसी भी सेंगमेंट में नहीं पछाड़ पाई थी.

वोल्टास के एसी अब बाजार में बड़ी संख्या में बिक रहे हैं. मल्टी ब्रांड स्टोरों में टाटा समूह की इस कंपनी के उत्पादों का शेयर 20 प्रतिशत है जबकि एलजी का 18 और सैमसंग का 10.8 प्रतिशत है.

ये आंकड़े मार्केट का शोध करने वाली एजेंसी जीएफके नीलसन ने मुहैया कराए हैं. इसके मुताबिक वोल्टास वैल्यू के मामले में भी 18.9 प्रतिशत से आगे है. उसके बाद एलजी 17.9 प्रतिशत है और फिर सैमसंग.

Advertisement

2013 पहला साल था जब वोल्टास का मार्केट पर प्रभुत्व बना रहा. लेकिन कोरियाई कंपनी एलजी अभी भी मल्टी ब्रांड स्टोरों और अपने खास स्टोर में मार्केट लीडर है. इस मामले में उसके पास 22 प्रतिशत शेयर है जबकि वोल्टास के पास 18 प्रतिशत और सैमसंग के पास 14 प्रतिशत. एलजी इस शेयर को बढ़ाकर 25 प्रतिशत तक ले जाना चाहती है. कंपनी इसके लिए कई मॉडल लॉन्च करने जा रही है.

Advertisement
Advertisement