scorecardresearch
 

सिर्फ 1400 रुपये का बेसिक फोन रखते थे 6.4 लाख करोड़ के मालिक बफेट, अब गिफ्ट मिला iPhone

Warren Buffet वारेन बफेट दुनिया के सबसे दिग्गज शेयर बाजार निवेशक हैं और शेयर बाजार के बहुत से निवेशकों के लिए मार्गदर्शक भगवान की तरह हैं. उनका नेटवर्थ करीब 89 अरब डॉलर है. लेकिन हैरानी की बात यह है कि हाल तक वह सिर्फ 20 डॉलर कीमत का फीचर फोन इस्तेमाल करते थे.

Advertisement
X
दुनिया के सबसे दिग्गज निवेशक हैं वारेन बफेट
दुनिया के सबसे दिग्गज निवेशक हैं वारेन बफेट

Advertisement

  • दुनिया के सबसे बड़े शेयर निवेशक हैं वारेफ बफेट
  • उनक संपत्त‍ि 89 अरब डॉलर (6,37,418 करोड़ रुपये) है
  • वह अभी तक सिर्फ 20 डॉलर का बेसिक फोन यूज करते थे
  • अब उन्हें ऐपल के सीईओ ने एक आईफोन गिफ्ट किया है

करीब 89 अरब डॉलर की संपत्त‍ि के मालिक और दुनिया के सबसे बड़े शेयर बाजार निवेशक वारेन बफेट अभी तक सिर्फ 20 डॉलर यानी करीब 1400 रुपये का सैमसंग का एक फीचर फोन इस्तेमाल करते थे. अब वह iPhone लेकर चलेंगे. उन्होंने ऐपल के सीईओ टिम कुक का गिफ्ट स्वीकार कर लिया है.

वारेन बफेट दुनिया के सबसे दिग्गज शेयर बाजार निवेशक हैं और शेयर बाजार के बहुत से निवेशकों के लिए मार्गदर्शक भगवान की तरह हैं. उनका नेटवर्थ करीब 89 अरब डॉलर (करीब 6,37,418 करोड़ रुपये) है. यानी वह भारत के सबसे धनी मुकेश अंबानी से भी काफी ज्यादा अमीर हैं. मुकेश अंबानी का कुल नेटवर्थ 67 अरब डॉलर है.

Advertisement

इसे भी पढ़ें: LIC में आपके जमा पैसे पर बढ़ रहा जोखिम! NPA 5 साल में दोगुना, 30000 करोड़ पहुंचा

क्यों नहीं लेते थे फोन गिफ्ट

Apple केसीईओ टिम कुक इसके पहले कई बार बर्कशायर हैथवे के सीईओ वारेन बफेट को आईफोन गिफ्ट करने की कोश‍िश कर चुके हैं, लेकिन बफेट ने कभी भी इसे स्वीकार नहीं किया. वह सिर्फ 20 डॉलर में खरीदा हुआ सैमसंग का SCH-U320 मॉडल का फ्लिप फोन इस्तेमाल करते थे.

अब बफेट ने यह घोषणा की है कि उन्होंने आईफोन का गिफ्ट स्वीकार कर लिया है. वारेन बफेट कई बार सार्वजनिक तौर पर स्मार्टफोन के इस्तेमाल से इंकार कर चुके हैं. वह करीब 10 साल से बेसिक फोन का इस्तेमाल कर रहे थे.

इसके पीछे बफेट का तर्क था कि वह 89 साल के बुजुर्ग हो चुके हैं और उनके लिए स्मार्टफोन का इस्तेमाल करना इतनी सहज बात नहीं है. बफेट ने कहा कि उन्होंने अभी भी स्मार्टफोन नहीं खरीदा है, लेकिन टिम कुक ने उन्हें ऐसा एक फोन गिफ्ट किया है. उन्हें पिछले साल तक बेसिक फोन इस्तेमाल करते ही देखा गया था.

अब मिला ये फोन

सीएनबीएसी के मुताबिक साल 2018 में एक इंटरव्यू में टिक कुक ने कहा था कि यदि वारेफ बफेट स्मार्टफोन के इस्तेमाल में किसी तरह की मदद चाहेंगे तो वह खुद हवाई जहाज से ओहामा (उनके हेड ऑफ‍िस) पहुंच जाएंगे. बफेट की कंपनी बर्कशायर हैथवे का मुख्यालय अमेरिका के ओहामा में ही है.

Advertisement

बफेट को अब ऐपल का iPhone गिफ्ट में मिला है और उनका कहना है कि इसका इस्तेमाल भी वह कॉलिंग के लिए ही करेंगे. गौरतलब है कि बर्कशायर हैथवे ने ऐपल की 5.6 फीसदी हिस्सेदारी खरीदी है, जिसकी कीमत करीब 72 अरब डॉलर है.

इसे भी पढ़ें: पांच दिन में 5.51 लाख करोड़ डूबे, शेयर बाजार को अचानक क्या हुआ?

कैसे करते हैं शेयर बाजार का काम

अब सवाल उठता है कि दुनिया का इतना बड़ा निवेशक आखिर शेयर बाजार की स्टडी, रिसर्च कैसे करता है. तो एक वेबसाइट के अनुसार बफेट शेयरों की ट्रेडिंग और रिसर्च के लिए ऐपल के ही iPad का इस्तेमाल करते हैं.

Advertisement
Advertisement