scorecardresearch
 

सोना है सस्ता, अक्षय तृतीया पर 25 फीसदी ज्यादा हो सकती है बिक्री

अक्षय तृतीया पर लोग जमकर शॉपिंग करते हैं. इन दिनों बाजार में सोने की कीमतों में भी कमी है. सोने की कम कीमतों के बीच इस अक्षय तृतीया पर सोने के आभूषणों की बिक्री 25 फीसदी तक बढ़ सकती है.

Advertisement
X
मंगलवार को है अक्षय तृतीया
मंगलवार को है अक्षय तृतीया

अक्षय तृतीया पर लोग जमकर शॉपिंग करते हैं. इन दिनों बाजार में सोने की कीमतों में भी कमी है. सोने की कम कीमतों के बीच इस अक्षय तृतीया पर सोने के आभूषणों की बिक्री 25 फीसदी तक बढ़ सकती है.

Advertisement

अक्षय तृतीया पर सोना खरीदना शुभ माना जाता है. इस साल यह दिन 21 अप्रैल को पड़ रहा है. मनुभाई ज्वेलर्स के निदेशक समीर सागर ने बताया कि पिछले कुछ वक्त से कीमतें स्थिर हैं जिससे हमें इस अक्षय तृतीया पर आभूषणों की बिक्री में तेजी आने की उम्मीद है.

उन्होंने कहा कि करीब दो-तीन हफ्ते पहले फाइनेंशियल ईयर खत्म होने की वजह से बिक्री सुस्त रही थी. हालांकि, सरकारी छुट्टियां पड़ने से बिक्री में तेजी आई है. इस हिसाब से हमें उम्मीद है कि पिछले साल की तुलना में इस अक्षय तृतीया के दौरान बिक्री 20-25 फीसदी बढ़ेगी.

Advertisement
Advertisement