scorecardresearch
 

बिल और मेलिंडा गेट्स विश्व के सबसे अमीर दंपति

बिल एवं मेलिंडा गेट्स विश्व के सबसे अमीर दंपति हैं जिनके पास कुल 85.7 अरब डॉलर की अकूत संपत्ति है. बिल गेट्स, 1975 में स्थापित कंपनी माइक्रोसॉफ्ट के सह-संस्थापक हैं. उन्होंने 1994 में माइक्रोसॉफ्ट की कर्मचारी मेलिंडा गेट्स से शादी की थी.

Advertisement
X
File Image: माइक्रोसॉफ्ट के फाउंडर बिल गेट्स और पत्नी मिलिंड़ा गेट्स
File Image: माइक्रोसॉफ्ट के फाउंडर बिल गेट्स और पत्नी मिलिंड़ा गेट्स

बिल एवं मेलिंडा गेट्स विश्व के सबसे अमीर दंपति हैं जिनके पास कुल 85.7 अरब डॉलर की अकूत संपत्ति है. बिल गेट्स, 1975 में स्थापित कंपनी माइक्रोसॉफ्ट के सह-संस्थापक हैं. उन्होंने 1994 में माइक्रोसॉफ्ट की कर्मचारी मेलिंडा गेट्स से शादी की थी.

Advertisement

बिल गेट्स ने साल 2000 में कृषि विकास, स्वास्थ्य, शिक्षा और अन्य मुद्दों पर काम करने के लिए बिल एंड मेलिंडा गेट्स फाउंडेशन की स्थापना की थी. विश्व की संपत्ति आकलन कंपनी वेल्थ-एक्स के मुताबिक 2010 में ये दंपति अरबपति निवेशक वारेन बफे के साथ गिविंग प्लेज अभियान से जुड़े. इस अभियान का उद्देश्य था विश्व के सबसे अमीर व्यक्तियों को अपनी संपत्ति का बड़ा हिस्सा परोपकार के लिए देने के लिए प्रेरित करना.

स्पेन के खुदरा क्षेत्र की हस्ती अमान्सियो ऑर्टेगा गाओना और उनकी दूसरी पत्नी फ्लोरा पेरेज 70.7 अरब डालर की संपत्ति के साथ दूसरे स्थान पर हैं. ऑर्टेगा ने 2001 में फ्लोरा के साथ शादी की थी और वह फिलहाल अमान्सियो ऑर्टेगा फाउंडेशन की उपाध्यक्ष हैं.

वेल्थ एक्स की सूची में जगह बनाने वाले सबसे युवा दंपति फेसबुक के सह-संस्थापक 31 वर्षीय मार्क जुकरबर्ग और उनकी 30 वर्षीय पत्नी प्रिसिला चान भी हैं. यह दंपति इस सूची में नौवैं स्थान पर हैं. रिपोर्ट में कहा गया उनके पास संयुक्त संपत्ति 38.5 अरब डालर है. दोनों 2004 में हार्वर्ड में मिले थे और उन्होंने 2012 में सीधे-सादे समारोह में शादी की थी.

Advertisement

इस सूची में स्थान बनाने वाले अन्य दंपतियों में वारन बफे और ऐस्टि्रड मेंस्क भी हैं, जो 65 अरब डालर के निवल मूल्य के साथ तीसरे स्थान पर रहे जिनके बाद डेविड और जोलिया कोच (चौथा स्थान- 47.5 अरब डालर) और चाल्र्स एवं एलिजाबेथ कोच (पांचवां स्थान- 47.4 अरब डालर) का स्थान रहा.

Advertisement
Advertisement