देश से विदेश में अपना सामान भेजने वाले लोग एक्सप्टेंस मार्केट से वाकिफ होते हैं. दरअसल एक्सप्टेंस मार्केट एक शॉर्ट-टर्म क्रेडिट सुविधा होती है, जिसका फायदा अक्सर निर्यातक उठाते हैं. इसके तहत कारोबारी लघु अवधि के लिए कर्ज प्राप्त करते हैं. ज्यादातर समय पर बैंकों की तरफ से 'एक्सप्टेंस' दिया जाता है.
बैंकर्स एक्सप्टेंस किसी बैंक द्वारा अपने ग्राहक या उसकी खातिर जारी किया जाता है. इसका इस्तेमाल ज्यादातर अंतरराष्ट्रीय स्तर पर व्यापार करने के लिए होता है.
यह बैंक की तरफ से एक टाइम ड्राफ्ट होता है. इसे बैंक की तरफ से जारी किया जाता है और बैंक ही इसे स्वीकार भी करता है.
इस बिल ऑफ एक्सचेंज को कारोबारी लघु अवधि के लिए कर्ज की अपनी जरूरत को पूरा करने की खातिर लेते हैं. इसका ज्यादातर इस्तेमाल अंतरराष्ट्रीय स्तर पर होता है.