scorecardresearch
 

'स्‍वच्‍छ भारत अभियान' पर जेटली हुए मेहरबान

वित्‍त मंत्री अरुण जेटली ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्‍वच्‍छ भारत अभ‍ियान को और मजबूती देने के लिए आम बजट में कई प्रावधान किए हैं. जेटली के इस कदम के बाद यह अभ‍ियान और आगे जाने की उम्‍मीद है. जानिए बजट में इस अभियान के लिए क्‍या-क्‍या है.

Advertisement
X
वित्‍त मंत्री अरुण जेटली
वित्‍त मंत्री अरुण जेटली

वित्‍त मंत्री अरुण जेटली ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्‍वच्‍छ भारत अभ‍ियान को और मजबूती देने के लिए आम बजट में कई प्रावधान किए हैं. जेटली के इस कदम के बाद यह अभ‍ियान और आगे जाने की उम्‍मीद है. जानिए बजट में इस अभियान के लिए क्‍या-क्‍या है.

Advertisement

1. स्‍वच्‍छ भारत कोष और क्‍लीन इंडिया फंड में दानधारकों को टैक्‍स में 100 फीसदी छूट मिलेगी.
2. एथिलीन के पॉलीमर से बनने वाले थैलों और बोरों पर एक्‍साइज ड्यूटी 12 फीसदी से बढ़ाकर 15 फीसदी कर दी गई है.
3. ट्रीटमेंट प्‍लांट की सर्विसों पर सर्विस टैक्‍स नहीं लगेगा.
4. कोयले पर क्‍लीन एनर्जी सेस 100 की बजाय 200 रुपये प्रति मीट्रिक टन लगेगा.
5. हाइब्रिड तथा बिजली से चलने वाली गाडि़यों की कस्‍टम और एक्‍साइज ड्यूटी पर मिलने वाली छूट 31 मार्च, 2016 तक बढ़ा दी गई है.

Advertisement
Advertisement