संदेश भेजने वाले ऑनलाइन एप्लीकेशन व्हाट्सएप के यूजर्स की संख्या ट्विटर से ज्यादा हो गई है. यह जानकारी कम्पनी के मुख्य प्रबंध अधिकारी जेन कोम ने न्यूयार्क में आयोजित 'आलथिंग्सडी डिवाइन इनटू मोबाइल' सम्मेलन के दौरान दी.
कोम ने कहा कि व्हाट्सएप के 20 करोड़ से ज्यादा यूजर्स हैं, जो प्रत्येक दिन लगभग आठ अरब इनबाउंड और 12 अरब आउटबाउंड संदेश भेजते हैं. व्हाट्सएप मैसेंजर आईफोन, ब्लैकबेरी, एंड्रायड और नोकिया मोबाइल पर उपलब्ध हैं और इसमें संदेश का आदान-प्रदान मुफ्त किया जाता है.
2009 में इसकी शुरुआत के साथ मुफ्त सेवा देने वाला व्हाट्सएप अब इसके लिए सालाना 99 सेंट वसूलने की योजना बना रहा है. इस बीच, कोम ने व्हाट्सएप को गूगल को बेचे जाने की खबर को भी निराधार बताया है. उन्होंने कहा, 'हमारा लक्ष्य इसे एक स्वतंत्र और स्थाई कम्पनी बनाना है. हम एक व्यवसाय खड़ा करना चाहते हैं.'