हाल ही में फेसबुक की ओर से 19 बिलियन डॉलर में खरीदी गई चैटिंग एप्लीकेशन वॉट्सएप्प एक नए फीचर पर काम कर रही है. इस नए फीचर में यूजर्स को वॉयस कॉल करने की सुविधा मिल सकेगी.
वॉट्स एप्प के सीईओ और फाउंडर जेन कोउम ने यह जानकारी देते हुए बताया कि शुरू में यह सुविधा सिर्फ एंड्रॉयड और आईफोन के यूजर्स को मिल सकेगी लेकिन जल्द ही ये ब्लैकबैरी और विंडोज फोन के लिए भी अपडेट कर दिया जाएगा.
बार्सिलोना में आयोजित मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस को संबोधित करते हुए कोउम ने बताया कि इस नए फीचर से यूजर्स अपने दोस्तों और रिश्तेदारों से हर वक्त जुड़े रह सकते हैं चाहे वे दुनिया में कहीं भी हो.
जेन ने बताया कि वॉयस कॉलिंग वॉ़ट्सएप्प के लोगों को लोगों से जोड़ने के मिशन में एक नया आयाम साबित होगा और कंपनी अपनी गुणवत्ता पर कायम रहेगी.
कोउम ने ये भी जानकारी दी कि फेसबुक अधिग्रहण के बावजूद कंपनी प्लान पर कोई असर नहीं पड़ेगा और वॉट्सएप्प एक स्वतंत्र कंपनी के तौर पर काम करती रहेगी.