माल एवं सेवा कर जीएसटी लागू होने के पहले महीने में कुछ जिंसों के दाम बढ़ने से थोक महंगाई जुलाई में उछलकर 1.88 फीसदी पर पहुंच गयी. थोक मूल्य सूचकांक आधारित महंगाई जून 2017 में 0.90 फीसदी थी. वहीं जुलाई 2016 में यह 0.63 फीसदी थी.
सोमवार जारी सरकारी आंकड़े के मुताबिक खाद्य वस्तुओं की कीमत जुलाई में सालाना आधार पर 2.15 फीसदी बढ़ी. वहीं जून में कीमत में 3.47 फीसदी की गिरावट आयी थी. सब्जियों की कीमत में जुलाई महीने में 21.95 फीसदी का उछाल आया जबकि जून में इसमें 21.16 फीसदी की गिरावट आयी थी.
इसे भी पढ़ें: निगेटिव हुआ देश की फैक्ट्रियों का आउटपुट, जून में IIP -0.1 फीसदी
हालांकि विनिर्मित वस्तुओं की महंगाई दर जुलाई में घटकर 2.18 फीसदी रही जो जून में 2.27 फीसदी थी. ईंधन और बिजली खंड में महंगाई आलोच्य महीने में कम होकर 4.37 फीसदी हो गयी जो पिछले महीने में 5.28 फीसदी थी.
सब्जी के अलावा अंडा, मांस और मछली समेत खाद्य वस्तुओं की महंगाई दर आलोच्य महीने में बढ़कर 3.30 फीसदी पहुंच गयी. फलों की महंगाई 2.71 फीसदी अनाज 0.63 फीसदी तथा धान की महंगाई दर 3.47 प्रतिशत दर्ज की गयी. हालांकि आलू, दाल और प्याज के मूल्यों में क्रमश: 42.45 फीसदी, 32.56 फीसदी तथा प्याज में 9.50 फीसदी की गिरावट दर्ज की गयी.
इस बीच, मई की थोक मूल्य सूचकांक आधारित महंगाई मामूली रूप से बढ़कर 2.26 फीसदी हो गयी जबकि पूर्व में इसके 2.17 फीसदी रहने का अनुमान जताया गया था. देश में जीएसटी एक जुलाई से लागू किया गया.