विंडोज 10 ऑपरेटिंग सिस्टम के लांच होने के 24 घंटे के भीतर 1.4 करोड़ से अधिक कंप्यूटरों पर यह लोड हो गया है. यह बात माइक्रोसॉफ्ट ने विंडोज के एक ब्लॉग पोस्ट में कही गई.
विंडोज एवं डिवाइसेज ग्रुप के लिए माइक्रोसॉफ्ट के कॉरपोरेट उपाध्यक्ष यूसुफ मेहदी ने कहा, 'जैसा कि हमने लिखा है सभी को बेहतर से बेहतर अपग्रेड का मजा देना हमारी प्राथमिकता है. इसलिए हम चरणबद्ध तरीके से विंडोज 10 लांच कर रहे हैं. सर्वप्रथम अपने विंडोज इनसाइडर्स को इसकी आपूर्ति कर रहे हैं.'
1.4 करोड़ कंप्यूटरों में जहां विंडोज 10 लोड हो चुका है, वहीं काफी अपग्रेड करने अभी बाकी है. विंडोज 10 के लिए काफी मांग दर्ज की जा रही है. पूरी दुनिया में इसकी सकारात्मक प्रतिक्रिया की जा रही है. कंपनी आने वाले दिनों में पूरी दुनिया में जल्द से जल्द विंडोज 10 अपग्रेड करने के लिए हर संभव कोशिश कर रही है.
इनपुट : आईएएनएस