विप्रो के सीईओ आबिद अली नीमचवाला के सैलरी पैकज में करीब 35 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है. वित्त वर्ष 2017-18 में उन्हें 18.23 करोड़ रुपये का पैकेज मिला है.
कंपनी की सालाना रिपोर्ट के मुताबिक नीमचवाला को 6.29 करोड़ रुपये ग्रॉस सैलरी, 1.70 करोड़ रुपये का वैरिएबल पे, 10.2 करोड़ रुपये के अन्य भत्ते, सुविधाएं मिलाकर कुल 18.23 करोड़ रुपये का पैकेज मिला है. उन्हें वेतन अमेरिकी डॉलर में मिलता है.
CSO की सैलरी में 250 फीसदी का इजाफा
समाचार एजेंसी पीटीआई के अनुसार, इस दौरान विप्रो के चीफ स्ट्रेटजी ऑफिसर (CSO), रिशद ए. प्रेमजी के वेतन में 250 फीसदी से ज्यादा का इजाफा हुआ है और उन्हें वित्त वर्ष के दौरान 5.8 करोड़ रुपये की सैलरी दी गई.
हालांकि, इस दौरान कंपनी के कार्यकारी चेयरमैन एवं एमडी अजीम प्रेमजी को महज 87 लाख रुपये का सालाना वेतन मिला और उनके वेतन में 10.13 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है.
सालाना रिपोर्ट में कहा गया है, 'सीईओ और एग्जिक्यूटिव डायरेक्टर के वेतन की गणना एक्युअरल आधार पर की जाती है और इसमें उन्हें मिले एडीएस रेस्ट्रिक्टेड स्टॉक यूनिट (RSU) से मिली रकम भी शामिल होती है.'
रशीद प्रेमजी को 93.33 लाख रुपये की ग्रॉस सैलरी, 53.52 लाख रुपये के भत्ते और 4.13 करोड़ रुपये के विभिन्न कमीशन , इंसेन्टिव, वैरिएबल पे दिए गए हैं.
इसी प्रकार विप्रो के मुख्य वित्त अधिकारी (सीएफओ) जतिन दलाल का पैकेज 2.42 फीसदी बढ़ाकर 4.65 करोड़ रुपये सालाना का कर दिया गया है.