scorecardresearch
 

विप्रो कर्मचारियों को मिले एक करोड़ रुपये से अधिक के शेयर

सूचना प्रौद्योगिकी क्षेत्र की प्रमुख कंपनी विप्रो ने मौजूदा मूल्य पर एक करोड़ रुपये के 18,819 शेयर कर्मचारियों को दिए. कंपनी ने कहा कि ये शेयर 2005 और 2007 की प्रतिबंधित शेयर इकाई योजनाओं के तहत कर्मचारियों को जारी किए जा रहे हैं.

Advertisement
X
Symbolic Image
Symbolic Image

सूचना प्रौद्योगिकी क्षेत्र की प्रमुख कंपनी विप्रो ने मौजूदा मूल्य पर एक करोड़ रुपये के 18,819 शेयर कर्मचारियों को दिए. कंपनी ने कहा कि ये शेयर 2005 और 2007 की प्रतिबंधित शेयर इकाई योजनाओं के तहत कर्मचारियों को जारी किए जा रहे हैं.

Advertisement

कंपनी ने बंबई शेयर बाजार को बताया, 'निदेशक मंडल की प्रशासकीय समिति ने 20 अप्रैल 2015 को एक प्रस्ताव पारित किया है और प्रतिबंधित शेयर ईकाई योजना 2005 और प्रतिबंधित शेयर इकाई योजना 2007 के तहत योग्य कर्मचारियों को दो रुपये के अंकित मूल्य के 18,819 इक्विटी शेयर आवंटित किए.' इसके अलावा समिति ने जेबी मोर्गन चेज को 7,813 शेयर जारी करने का प्रस्ताव पारित किया.'

विप्रो का शुद्ध लाभ पिछले वित्त वर्ष 2014-15 की चौथी तिमाही में 2.1 प्रतिशत बढ़कर 2,286.5 करोड़ रुपेय रहा. इसके साथ ही कंपनी के संस्थापक अजीम प्रेमजी के बेटे रिशद को निदेशक बनाकर उनका कद बढ़ाया गया है. इससे पूर्व वित्त वर्ष 2013-14 की इसी तिमाही में कंपनी का शुद्ध लाभ 2,239.1 करोड़ रुपये था. कंपनी की आय 2014-15 की जनवरी-मार्च तिमाही में 3.9 प्रतिशत बढ़कर 12,171.4 करोड़ रुपये रही, जो एक वर्ष पूर्व इसी तिमाही में 11,703.6 करोड़ रुपये थी.

Advertisement

कंपनी ने अप्रैल-जून, 2015 तिमाही में आईटी सेवाओं से आय 1.76 अरब डालर से 1.79 अरब डालर के दायरे में रहने का अनुमान जताया है. पूरे वित्त वर्ष 2014-15 के दौरान विप्रो का शुद्ध लाभ 11.03 प्रतिशत बढ़कर 8,705.9 करोड़ रुपये, जबकि आय 8.14 प्रतिशत बढ़कर 47,318 करोड़ रुपये रही.

Advertisement
Advertisement