scorecardresearch
 

विप्रो का ब्रिटिश कंपनी के साथ 10 साल का सौदा

प्रमुख सूचना प्रौद्योगिकी (आईटी) कंपनी विप्रो लिमिटेड ने कहा कि उसे ब्रिटेन की कंपनी कैरिलियोन पीएलसी से 10 साल का एक ठेका मिला है.ठेके के तहत कैरिलियोन के वैश्विक रणनीति साझेदार के रूप में विप्रो उसे इंटीग्रेटेड आईटी और बैक ऑफिस सेवा प्रदान करेगी.

Advertisement
X

प्रमुख सूचना प्रौद्योगिकी (आईटी) कंपनी विप्रो लिमिटेड ने कहा कि उसे ब्रिटेन की कंपनी कैरिलियोन पीएलसी से 10 साल का एक ठेका मिला है.ठेके के तहत कैरिलियोन के वैश्विक रणनीति साझेदार के रूप में विप्रो उसे इंटीग्रेटेड आईटी और बैक ऑफिस सेवा प्रदान करेगी.

Advertisement

कैरिलियोन का कारोबार ब्रिटेन के अलावा, पश्चिमी एशिया और कनाडा में फैला हुआ है. वह परियोजना फाइनेंस, डिजाइन, निर्माण और सहायता सेवा के क्षेत्र में कारोबार करती है. कैरिलियोन सार्वजनिक-निजी साझेदारी परियोजनाओं का भी निष्पादन करती है.

कंपनी द्वारा जारी बयान में कहा गया कि आईटी एवं बिजनेस प्रोसेस आउटसोर्सिग (बीपीओ) की प्लेटफॉर्म आधारित इंटीग्रेटेड डिलीवरी में अपनी विशेषज्ञता का उपयोग करते हुए विप्रो दुनिया भर में संयुक्त कारोबार और प्रौद्योगिकी हस्तांतरण परियोजनाओं के लिए कैरिलियोन के साथ साझेदारी करेगी.

कैरिलियोन समूह के वित्त निदेशक रिचर्ड एडम ने बयान में कहा कि हम विप्रो के साथ अपने वैश्विक ग्राहकों को आईटी सेवा देने और अपने लिए नए अवसर ढूंढने के लिए इस रणनीतिक साझेदारी का विकास करेंगे.

Advertisement
Advertisement