scorecardresearch
 

चीन की बढ़त के साथ शेयर बाजार भी बढ़ा, सेंसेक्स ने बनाई 104 अंक की बढ़त

भारतीय शेयर बाजार में लगातार चल रही गिरावट का सिलसिला बुधवार को टूट गया. मजबूत ग्लोबल बाजारों के दम पर सेंसेक्स और निफ्टी में अच्छी मजबूती देखने को मिली.

Advertisement
X
Bombay Stock Exchange (BSE)
Bombay Stock Exchange (BSE)

भारतीय शेयर बाजार में लगातार चल रही गिरावट का सिलसिला बुधवार को टूट गया. मजबूत ग्लोबल बाजारों के दम पर सेंसेक्स और निफ्टी में अच्छी मजबूती देखने को मिली. खासकर चीन के शयेर बाजार की बढ़त ने भारतीय बाजार को बढ़त बनाने में मदद की. तेजी के इस माहौल में आज सेंसेक्स और निफ्टी करीब 0.5 फीसदी तक मजबूत होकर बंद हुए.मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में भी आज अच्छी खरीदारी का माहौल रहा.

Advertisement

कहां बंद हुआ बाजार?
बीएसई का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 104 अंक बढ़कर 27563 के स्तर पर तो वहीं एनएसई का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी 38 अंक चढ़कर 8375 के स्तर पर बंद हुआ.

सीएनएक्स मिडकैप इंडेक्स 0.8 फीसदी बढ़त के साथ 13457.35 के स्तर पर बंद हुआ. वहीं बीएसई का स्मॉलकैप इंडेक्स 0.8 फीसदी की मजबूती के साथ 11619 के स्तर पर बंद हुआ.

किसने की बढ़त?
कैपिटल गुड्स, आईटी और ऑटो शेयरों में अच्छी खरीदारी से बाजार में तेजी देखने को मिली. दिग्गज शेयरों में बॉश, एचसीएल टेक, यस बैंक, जी एंटरटनेमेंट, इंफोसिस, टाटा मोटर्स, ल्यूपिन, बीएचईएल और मारुति सुजुकी सबसे ज्यादा करीब 5 फीसदी तक मजबूत होकर बंद हुए.

किसने खोई चाल?
टाटा पावर, पीएनबी, आईटीसी, एसबीआई, गेल, रिलायंस इंडस्ट्रीज और एनटीपीसी जैसे दिग्गज शेयर में करीब-करेब 4 फीसदी तक की गिरावट देखी गई.

Advertisement

चीन में दिखी तेजी
चीन के शेयर बाजारों में दो दिन की गिरावट और सरकार द्वारा बाजार को संबल देने का वादा करने के बाद बुधवार को तेजी दर्ज की गई. समाचार एजेंसी सिन्हुआ में बताया कि शंघाई कंपोजिट इंडेक्स 3.44 फीसदी तेजी के साथ 3,789.17 पर बंद हुआ. शेंझेन कंपोनेंट इंडेक्स 4.11 फीसदी तेजी के साथ 12,823.07 पर बंद हुआ. वहीं चाइनेक्स्ट इंडेक्स भी 4.33 फीसदी तेजी के साथ 2,693.87 पर बंद हुआ.

 

Advertisement
Advertisement