एशिया की महिला उद्यमियों की वजह से दुनिया भर में अरबपति महिलाओं की संख्या बढ़ रही है. एक रिपोर्ट में यह बात सामने आई है. यूबीएस बैंक और पीडब्ल्यूसी ऑडिटिंग कंपनी द्वारा किए गए अध्ययन के अनुसार 2014 के अंत तक दुनिया में अरबपति महिलाओं की संख्या 145 थी, जो 1995 में मात्र 22 थी.
अरबपति महिलाओं की संख्या आठ गुना बढ़ी
रिपोर्ट के अनुसार एशिया में अरबपति महिलाओं की संख्या आठ गुना बढ़ी है. ये संख्या पहले 3 थी जो बढ़कर 25 हो गई है. इस रिपोर्ट से ये साबित होता है कि महिलाओं की सक्रियता उद्योग जगत में बढ़ रही है. हालांकि, पुरुष अरबपतियों की संख्या अभी भी कहीं ज्यादा यानी 1,202 है.
80 फीसदी अरबपति महिलाएं अमेरिका और यूरोप की
इस रिपोर्ट के मुताबिक साल 1995 से 2014 के बीच अरबपति महिलाएं 6.6 फीसदी बढ़ी हैं, वहीं पुरुष अरबपतियों की संख्या में 5.2 फीसदी का इजाफा हुआ है. रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि 80 फीसदी अरबपति महिलाएं अमेरिका और यूरोप की हैं.