scorecardresearch
 

Parag Agrawal के साथ ही टेक जगत में कामयाबी का परचम लहरा रही हैं भारतीय मूल की ये महिला CEO

Indian origin successful CEO: पराग अग्रवाल के ट्विटर के सीईओ बनने (Parag Agrawal Twitter CEO) के बाद से ही भारतीयों के परचम लहराने की चर्चा है.

Advertisement
X
 भारतीय मूल की सीईओ (बाएं से) अंजली सूद, जयश्री उल्लाल, रेवती अद्वैती
भारतीय मूल की सीईओ (बाएं से) अंजली सूद, जयश्री उल्लाल, रेवती अद्वैती
स्टोरी हाइलाइट्स
  • भारतीय प्रतिभाओं की दुनिया में चर्चा
  • भारतीय मूूल की महिलाएं भी कम नहीं

पराग अग्रवाल के ट्विटर के सीईओ (Parag Agrawal Twitter CEO) बनने के बाद से ही दुनिया की टेक कंपनियों में भारतीयों के परचम लहराने की हर तरफ चर्चा है. हालांकि यह कम लोगों को ही पता है कि दुनिया की कई प्रमुख टेक कंपनियों की सीईओ भारतीय मूल की महिलाएं हैं. आइए आपको ऐसी ही भारतीय मूल की 5 सफल महिलाओं के बारे में बताते हैं. 

Advertisement

1. अंजली सूद (Anjali Sud) 

Vimeo की सीईओ अंजली सूद साल 2014 से ही कंपनी से जुड़ी हैं. उन्होंने यह कंपनी ग्लोबल मार्केटिंग हेड के रूप में जॉइन किया था. 38 साल की अंजली सूद अमेरिका के फ्लिंट (मिश‍िगन) में पली-बढ़ी हैं. उनके माता-पिता प्रवासी भारतीय हैं. Vimeo Inc. अमेरिका की वीडियो होस्ट‍िंग और शेयरिंग कंपनी है. 

2. रेवती अद्वैती (Revathi Advaithi) 

Flex की सीईओ रेवती अद्वैती भारत में ही पली-बढ़ी हैं. वह उबर और Catalyst.org जैसी कंपनियों के बोर्ड में इंडीपेंडेंट डायरेक्टर भी हैं. उन्होंने बिड़ला इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी ऐंड साइंस से मेकैनिकल इंजीनियरिंग में बीटेक और Thunderbird स्कूल ऑफ ग्लोबल मैनेजमेंट से एमबीए किया है. करीब 55 साल की रेवती के पिता ए.एन.एन. स्वामी एक केमिकल इंजीनियर थे. भारत में उनका परिवार बिहार, गुजरात, असम और तमिलनाडु में रहा है. Flex Ltd.अमेरिका-सिंगापुर में केंद्रित इलेक्ट्रॉनिक्स की कॉन्ट्रैक्ट मैन्युफक्चरिंग कंपनी है. 

Advertisement

3. जयश्री उल्लाल (Jayshree Ullal) 

Arista Networks की सीईओ जयश्री उल्लाल को साल 2008 में इस पद पर नियुक्त किया गया. इसके पहले वह AMD, Fairchild Semiconductor और Cisco में काम कर चुकी हैं. उन्होंने अमेरिका के  सैन फ्रांसिस्को स्टेट यूनिवर्सिटी से इलेक्ट्र‍िकल इंजीनियरिंग में बीटेक किया है. उन्होंने Santa Clara यूनिवर्सिटी से मास्टर डिग्री ली है. अब 60 साल की हो चुकी जयश्री का जन्म लंदन में हुआ, लेकिन उनकी स्कूली पढ़ाई दिल्ली में ही हुई है. Arista Networks अमेरिका की कंप्यूटर नेटवर्किंग कंपनी है. 

4. प्रिया लखानी (Priya Lakhani) 

भारतीय मूल की प्रिया लखानी CENTURY Tech की फाउंडर एवं सीईओ हैं. ब्रिटेन केंद्रित सेंचुरी टेक आर्टिफिश‍ियल इंटेलीजेंस आधारित लर्निंग टेक्नोलॉजी का विकास करती है. इसके पास टीचर्स, न्यूरोसाइंटिस्ट और टेक्नोलॉजिस्ट की टीम है जो स्कूलों एवं कॉलेजों के लिए AI टूल्स का विकास करते हैं. प्रिया लखानी ने मीडिया एवं ब्रॉडकास्ट‍िंग लॉ में एलएलएम किया है. इसके अलावा उन्होंने New York यूनिवर्स‍िटी से मीडिया लॉ में लॉ ऐंड मास कम्युनिकेशन का कोर्स किया है. उन्होंने लंदन के Queen Mary यूनिवर्सिटी से लॉ एवं इकोनॉमिक्स में बीए किया है. 

5. नीता माधव Nita Madhav

Metabiota की सीईओ नीता माधव भी भारतीय मूल की एक विश‍िष्ट प्रतिभा हैं. Metabiota दुनियाभर में संक्रामक रोगों से होने वाले सेहत और आर्थ‍िक जोख‍िम को कम करने में सरकारों और कारोबारियों की मदद करती है. कंपनी डेटा साइंस, एनालिटिकल टूल आदि के द्वारा यह काम करती है. नीता माधव ने Yale यूनिवर्सिटी से इकोलॉजी एवं इवोल्युशनरी बायोलॉजी में डिग्री ली है और Emory यूनिवर्सिटी से पब्लिक हेल्थ में मास्टर डिग्री हुई है. 

Advertisement

(www.businesstoday.in के इनपुट पर आध‍ारित) 

 

Advertisement
Advertisement