scorecardresearch
 

दुनिया का सबसे बड़ा हीरा रिकॉर्ड 220.5 करोड़ रुपये में नीलाम

दुनिया का सबसे बड़ा हीरा नीलाम कर लिया गया है. इसको मंगलवार को जेनेवा में 220.49 करोड़ रुपये (3.4 करोड़ अमेरिकी डॉलर) में नीलाम किया गया. नीलामी करने वाली कंपनी क्रिस्टी ने बताया कि इस तरह के रत्न की इतनी बड़ी नीलामी का यह एक विश्व रिकॉर्ड है.

Advertisement
X
दुनिया का सबसे बड़ा हीरा
दुनिया का सबसे बड़ा हीरा

Advertisement

दुनिया का सबसे बड़ा हीरा नीलाम कर लिया गया है. इसको मंगलवार को जेनेवा में 220.49 करोड़ रुपये (3.4 करोड़ अमेरिकी डॉलर) में नीलाम किया गया. नीलामी करने वाली कंपनी क्रिस्टी ने बताया कि इस तरह के रत्न की इतनी बड़ी नीलामी का यह एक विश्व रिकॉर्ड है. यह हीरा 163.41 कैरट का है.

यह डी-कलर का हीरा है. दरअसल, हीरे के रंगों का विभाजन ‘डी’ से शुरु होता है और डी कलर किसी हीरे का सबसे बेहतर रंग माना जाता है. इसकी वजह यह है कि यह हीरे के मूल रंग को परिभाषित करता है. इसका मतलब वास्तव में रंगहीन होना होता है, क्योंकि हीरा पारदर्शी होता है. इसके बाद ई, एफ और जी आदि की श्रेणी में हीरे के रंग का विभाजन होता है, जिसमें हीरे का रंग धीरे-धीरे हल्का पीला होता जाता है.

Advertisement

यह हीरा ‘द आर्ट ऑफ ग्रिसोगोनो’ नाम के एक हीरों के हार में जड़ा हुआ था. क्रिस्टी की इस रत्न नीलामी में टैक्स और कमीशन के बाद इसे 3.35 करोड़ स्विस फ्रैंक (स्विट्जरलैंड की मुद्रा) में बेचा गया. क्रिस्टी के अंतरराष्ट्रीय रत्न विभाग के प्रमुख और नीलामीकर्ता राहुल कड़किया ने कहा कि इस हीरे ने एक नया विश्व कीर्तिमान रचा है. अब तक की गई नीलामी में डी कलर का यह हीरा सबसे महंगा बिका है.

फरवरी 2016 में इस डी-कलर हीरे को एंगोला के लुलो खान में पाया गया था. उस समय इसका वजन 404 कैरेट था, लेकिन जब इसको एक निश्चित आकार दिया गया, तो यह घटकर 163.41 कैरेट ही रह गया.

Advertisement
Advertisement