थोक महंगाई दर अक्टूबर 2014 में 1.77 फीसदी रही. यह बीते पांच साल का निचला स्तर है. सितंबर में यह दर 2.38 फीसदी थी, जबकि एक साल पहले अक्टूबर में यह 7.24 फीसदी थी.
यह जानकारी शुक्रवार को जारी सरकारी आंकड़ों से मिली. वाणिज्य और उद्योग मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक खाद्य महंगाई दर आलोच्य अवधि में साल-दर-साल आधार पर 2.70 फीसदी रही. ईंधन और बिजली महंगाई दर इस दौरान 0.43 फीसदी रही.
विनिर्मित उत्पादों की महंगाई दर 2.43 फीसदी रही. थोक महंगाई दर में गिरावट के अलावा इसी सप्ताह जारी अन्य आंकड़ों के मुताबिक उपभोक्ता महंगाई दर में भी गिरावट रही है और औद्योगिक उत्पादन में वृद्धि दर्ज की गई है. ये कुछ ऐसे सकारात्मक संकेत हैं, जिस पर भारतीय रिजर्व बैंक मौद्रिक नीति तय करते वक्त गौर कर सकता है.
- इनपुट IANS