मोबाइल हैंडसेट बनाने वाली चीनी कंपनी जिओमी ने भारतीय स्मार्टफोन बाजार के लिये अपना पहला हैंडसेट पेश किया. इसकी कीमत 14,999 रुपये है.
चीन की एप्पल कंपनी के रूप में चर्चित कंपनी का यह हैंडसेट अगले सप्ताह से प्री-बुकिंग के लिये उपलब्ध होगा. जिओमी ने अपनी वेबसाइट पर कहा कि MI-3 15 जुलाई से भारत में प्री-बुकिंग के लिये उपलब्ध होगा.
जिओमी अपने स्मार्टफोन में एंड्रॉयड पर आधारित ऑपरेटिंग सिस्टम का इस्तेमाल करता है और MI-3 में भी एंड्रॉयड 4.3 जेलीबीन का इस्तेमाल इसी तरह किया गया है. MI-3 में 5 इंच की फुल एचडी एलसीडी स्क्रीन है जिसका रिजोल्यूशन 1080x1920 पिक्सल है.
इस लॉन्च के साथ जिओमी पहल ऐसी कंपनी बन गई है जिसने 15000 की कीमत में स्नैपड्रैगन 800 प्रोससर वाला फोन पेश किया है. इस स्मार्टफोन में 2.3 Ghz क्वाडकोर स्नैपड्रैगन 800 प्रोसेसर लगा है जिसे साथ मिलता है 2 जीबी रैम और एड्रेनो 330 जीपीयू का.
ये हैं जिओमी MI-3 की खूबियां...
डिस्प्ले: 5 इंच
प्रोसेसर: 2.3 GHz क्वाडकोर स्नैपड्रैगन 800 प्रोसेसर
फ्रंट कैमरा: 2 मेगापिक्सल
रिजोल्यूशन: 1080x1920 पिक्सल
रैम: 2GB
ऑपरेटिंग सिस्टम: एंड्रॉयड 4.3 जेलीबीन
मेमोरी: 16GB
रीयर कैमरा: 13 मेगापिक्सल
बैटरी: 3050mAh