scorecardresearch
 

अब Yahoo का हुआ Tumblr!

एक अखबार की रिपोर्ट के मुताबिक याहू ने ब्‍लॉगिंग और सोशल नेटवर्किंग साइट Tumblr को खरीदने की पूरी तैयारी कर ली है. याहू बोर्ड ने इसके लिए 1.1 बिलियन अमेरिकी डॉलर की डील को मंजूरी भी दे दी है.

Advertisement
X
Yahoo
Yahoo

एक अखबार की रिपोर्ट के मुताबिक याहू ने ब्‍लॉगिंग और सोशल नेटवर्किंग साइट Tumblr को खरीदने की पूरी तैयारी कर ली है. याहू बोर्ड ने इसके लिए 1.1 बिलियन अमेरिकी डॉलर की डील को मंजूरी भी दे दी है.

Advertisement

याहू की सीईओ मरीसा मेयर ने सोमवार की शाम एक प्रेस कॉन्‍फ्रेंस बुलाई है. इस बाबत शुक्रवार को एक इन्‍वीटेशन भेज गया है, जिसमें याहू ने वादा किया है कि वो इस दौरान किसी विशेष चीज का अनावरण करेगा. यह कार्यक्रम Tumblr के हेडक्‍वार्टर से दो मील दूर टाइम्‍स स्‍क्‍वायर लॉन्‍ज में होगा.

ऐसा माना जा रहा है कि Tumblr खीदने के बाद मरीसा मेयर स्‍मार्टफोन और टैबलेट कम्‍प्‍यूटर्स पर मौजूद ज्‍यादा से ज्‍यादा ऑडियन्‍स तक पहुंच पाने के अपने मकसद को पूरा कर पाएंगी.

गौरतलब है कि Tumblr में यूजर्स कहानियां और फोटो समेत कई चीजें पोस्‍ट कर सकते हैं. खासतौर पर Tumblr की मोबाइल एप्‍लीकेशन के जरिए इस साइट का इस्‍तेमाल करने वालों की तादाद बढ़ती जा रही है. यही नहीं यह सर्विस टीनएजर्स में काफी लोकप्रिय है.

Advertisement
Advertisement