scorecardresearch
 

Yes Bank: राणा कपूर का 'समुद्र महल' भी ईडी ने तलाशा, बेटियों से भी पूछताछ

येस बैंक के संस्थापक राणा कपूर के बयान को पीएमएलए के तहत ईडी ने दर्ज किया है. अधिकारियों ने बताया कि और जानकारियां हासिल करने के लिए दिल्ली और मुंबई में राणा कपूर की तीन बेटियों के ठिकानों की तलाशी ली गई.

Advertisement
X
येस बैंक के संस्थापक राणा कपूर (फाइल फोटो)
येस बैंक के संस्थापक राणा कपूर (फाइल फोटो)

Advertisement

  • राणा कपूर के आवास समुद्र महल में भी तलाशी ली गई
  • येस बैंक के संस्थापक की बेटियों के ठिकानों पर भी छापा

येस बैंक के संस्थापक राणा कपूर को 15 घंटे की मैराथन पूछताछ के बाद रविवार को गिरफ्तार कर लिया गया. प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने मनी लॉन्ड्रिंग से जुड़े मामले में उन्हें गिरफ्तार किया है. अधिकारियों के मुताबिक, शनिवार को दिल्ली और मुंबई में उनके ठिकानों पर छापेमारी की गई. उन्होंने कहा कि राणा कपूर को शनिवार दोपहर बाद बल्लार्ड एस्टेट क्षेत्र में एजेंसी के कार्यालय में लाया गया, जहां उनसे पूछताछ की गई.

राणा कपूर के बयान को प्रिवेंशन ऑफ मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट (पीएमएलए) के तहत एजेंसी ने दर्ज किया है. अधिकारियों ने बताया कि और जानकारियां हासिल करने के लिए दिल्ली और मुंबई में राणा कपूर की तीन बेटियों के ठिकानों की तलाशी ली गई.

Advertisement

ये भी पढ़ें- येस बैंक के फाउंडर राणा कपूर रात 3 बजे गिरफ्तार, ईडी ने 15 घंटे तक की पूछताछ

राणा कपूर के आवास समुद्र महल की तलाशी

ईडी ने शुक्रवार रात मुंबई के वर्ली इलाके में राणा कपूर के आवास 'समुद्र महल' में भी तलाशी ली. यहीं पर राणा कपूर से एजेंसी ने लंबी पूछताछ भी की. राणा कपूर के घर से दस्तावेज भी बरामद किए गए हैं.

सूत्रों के मुताबिक ईडी की टीम ने राणा कपूर की तीन बेटियों से भी पूछताछ की. राणा कपूर की बेटी Duit Urban Ventures Pvt Limited की निदेशक हैं, जिसे DHFL से 600 करोड़ मिले. अब सवाल ये है कि क्या इस 600 करोड़ के ट्रांसजेक्शन और DHFL के NPA में कोई कनेक्शन तो नहीं है.

कपूर्स के खिलाफ मामला दीवान हाउसिंग फाइनेंस कॉरपोरेशन (डीएचएफएल) से जुड़ा है, क्योंकि बैंक द्वारा कंपनी को दिए गए लोन कथित रूप से नॉन परफॉर्मिंग एसेट्स थे. ईडी के अधिकारियों ने कहा कि डीएचएफएल द्वारा एक इकाई को दिए गए 600 करोड़ रुपये का लोन भी एजेंसी की जांच के केंद्र में है.

ये भी पढ़ें- YES बैंक के ग्राहकों को बड़ी राहत, अब किसी भी ATM से पैसा निकाल सकते हैं खाताधारक

सीबीआई भी शुरू करेगी जांच

Advertisement

ईडी के बाद अब सीबीआई भी राणा कपूर के खिलाफ शिकंजा कसने की तैयारी कर रही है. सीबीआई अब येस बैंक घोटाले में अपनी जांच शुरू करने की तैयारी कर रही है. एजेंसी वित्त मंत्रालय, आरबीआई और ईडी के भी संपर्क में है. सीबीआई की टीम ने शनिवार को ईडी अधिकारियों से भी मुलाकात की.

Advertisement
Advertisement