scorecardresearch
 

कनाडा के अरबपति से फंड नहीं लेगा यस बैंक! शेयर में आई बड़ी गिरावट

यस बैंक की बोर्ड मीटिंग में कनाडा के अरबपति के ऑफर को लेकर बड़ा फैसला हो सकता है. इस खबर का असर बैंक के शेयर भाव पर भी दिख रहा है.

Advertisement
X
शुरुआती कारोबार में यस बैंक के शेयर में गिरावट
शुरुआती कारोबार में यस बैंक के शेयर में गिरावट

Advertisement

  • 2 अरब डॉलर की फंडिंग जुटाने में जुटा यस बैंक
  • कनाडा के अरबपति एरविन बराइच ने दिया था ऑफर

अगर मीडिया रिपोर्ट की मानें तो यस बैंक कनाडा के अरबपति का निवेश ठुकरा सकता है. इस खबर का असर बैंक के शेयर पर देखने को मिला और सप्‍ताह के दूसरे दिन शुरुआती कारोबार में 2 फीसदी से अधिक की गिरावट आई.

दरअसल, यस बैंक 2 अरब डॉलर की फंडिंग जुटाने की योजना पर काम कर रहा है. बैंक को इस रकम का बहुत बड़ा हिस्सा कनाडा के अरबपति एरविन सिंह बराइच से मिल रहा था.  लेकिन अब खबर है कि बैंक इस ऑफर को ठुकरा सकता है. इस संबंध में यस बैंक की बोर्ड मीटिंग में फैसला लिया जा सकता है.

सेंसेक्‍स 40,500 के नीचे

इस बीच, शुरुआती कारोबार में सेंसेक्‍स करीब 50 अंक लुढ़क कर 40 हजार 500 के नीचे आ गया तो वहीं निफ्टी 20 अंक की गिरावट के साथ 11 हजार 920 के स्‍तर पर था. बीएसई इंडेक्‍स की बात करें तो शुरुआती कारोबार में सनफार्मा, एयरटेल, ओएनजीसी, एचयूएल, एचडीएफसी, टाटा मोटर्स, बजाज फाइनेंस, एचडीएफसी बैंक और मारुति के शेयर में बढ़त दर्ज की गई. वहीं यस बैंक के अलावा टीसीएस, टेक महिंद्रा, महिंद्रा एंड महिंद्रा, पावरग्रिड और आईटीसी के शेयर लाल निशान पर कारोबार करते दिखे.

Advertisement

सोमवार को बाजार का हाल

देश के शेयर बाजारों में सोमवार को तेजी दर्ज की गई. सेंसेक्स 42.28 अंकों की तेजी के साथ 40,487.43 पर और निफ्टी 15.45 अंकों की तेजी के साथ 11,936.95 पर बंद हुआ. दिनभर के कारोबार में सेंसेक्स ने 40,645.63 के ऊपरी और 40,336.56 के निचले स्तर को छुआ.

वहीं दिन भर के कारोबार में निफ्टी 11,981.95 के ऊपरी और 11,888.05 के निचले स्तर पर रहा. बीएसई इंडेक्‍स में एचडीएफसी (2.06 फीसदी), एक्सिस बैंक (2.01 फीसदी), मारुति (1.68 फीसदी), रिलायंस (1.13 फीसदी) व पॉवरग्रिड (0.94 फीसदी) में सबसे अधिक तेजी रही. जबकि टीसीएस (2.93 फीसदी), एचसीएल टेक (1.54 फीसदी), एलटी (1.04 फीसदी), इंडसइंड बैंक (1.01 फीसदी) और टेक महिंद्रा (0.98 फीसदी) के शेयर धड़ाम हो गए.

Advertisement
Advertisement