scorecardresearch
 

यस बैंक का चौथी तिमाही में शुद्ध लाभ 28 फीसदी बढ़कर 551 करोड़ रुपये

यस बैंक को मार्च 2015 में समाप्त चौथी तिमाही के दौरान 551 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ हुआ, जो पिछले साल इसी तिमाही से 28.1 फीसदी अधिक है. बैंक ने बंबई शेयर बाजार को भेजी सूचना में यह जानकारी दी है.

Advertisement
X
यस बैंक
यस बैंक

यस बैंक को मार्च 2015 में समाप्त चौथी तिमाही के दौरान 551 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ हुआ, जो पिछले साल इसी तिमाही से 28.1 फीसदी अधिक है. बैंक ने बंबई शेयर बाजार को भेजी सूचना में यह जानकारी दी है.

Advertisement

इससे पिछले साल इसी तिमाही में बैंक को 430.21 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ हुआ था. इस तिमाही में बैंक की कुल आय भी बढ़कर 3,678.83 करोड़ रुपये पर पहुंच गई, जो पिछले साल इसी तिमाही में 3,013.57 करोड़ रुपये थी. समीक्षाधीन तिमाही में बैंक को ब्याज से होने वाली आय 35.8 फीसदी बढ़कर 977.1 करोड़ रुपये पर पहुंच गई.

हालांकि, इस तिमाही में बैंक को ब्याज के अलावा अन्य मदों से होने वाली आय भी 32.5 फीसदी बढ़कर 590.4 करोड़ रुपये पर पहुंच गई. मार्च में समाप्त तिमाही के दौरान बैंक की गैर-निष्पादित अस्तियां बढ़कर 0.41 फीसदी हो गई, पिछले साल इसी तिमाही में यह 0.05 फीसदी पर थीं. इसी प्रकार मार्च में समाप्त तिमाही के दौरान बैंक की सकल गैर निष्पादित अस्तियां 0.31 फीसदी से बढ़कर 0.41 फीसदी पर पहुंच गईं.

Advertisement

मार्च 2015 में समाप्त वित्त वर्ष के दौरान बैंक का एकल शुद्ध लाभ बढ़कर 2,005.36 करोड़ रुपये पर पहुंच गया, जो पिछले साल इसी अवधि में 1,617.78 करोड़ रुपये था. मार्च में समाप्त वित्त वर्ष के दौरान बैंक की कुल एकल आय भी बढ़कर 13,618.46 करोड़ रुपये पर पहुंच गई, जो पिछले साल इसी तिमाही में 11,702.93 करोड़ रुपये थी.

मार्च में समाप्त पूरे वित्त वर्ष के दौरान एकीकृत आधार पर बैंक का शुद्ध लाभ 1,997.42 करोड़ रुपये हो गया जो कि इससे पिछले वर्ष 1,611.26 करोड़ रुपये था.

मार्च 2015 में समाप्त वित्त वर्ष के दौरान कंपनी समूह की कुल एकीकृत आय भी बढ़कर 13,619.9 करोड़ रुपये पर पहुंच गई, जो इससे पिछले साल 11,702.93 करोड़ रुपये रही थी.

इनपुट: भाषा

Advertisement
Advertisement