scorecardresearch
 

Share Market: आर्थिक आंकड़ों का असर शेयर बाजार पर, सेंसेक्स 156 अंक टूटा

Share Market इंडस्ट्रियल प्रोडक्‍शन के अांकड़ों और ग्‍लोबली निवेशकों की भारी बिकवाली की वजह से सेंसेक्‍स 157 अंक तक टूट गया.

Advertisement
X
सेंसेक्स 156 अंक टूटा
सेंसेक्स 156 अंक टूटा

Advertisement

सप्‍ताह के पहले कारोबारी दिन इंडस्ट्रियल प्रोडक्‍शन के आंकड़ों और ग्‍लोबली निवेशकों की भारी बिकवाली का असर भारत के शेयर बाजार पर देखने को मिला. सेंसेक्स 156.28 अंकों की गिरावट के साथ 35,853.56 पर बंद हुआ जबकि निफ्टी 57.35 अंकों की गिरावट के साथ 10,737.60 के स्‍तर पर रहा. वहीं कारोबार के दौरान सेंसेक्स ने 36,124.94 के ऊपरी और 35,691.75 के निचले स्तर को छुआ. जबकि निफ्टी 10,808.00 के ऊपरी और 10,692.35 के निचले स्तर पर पहुंच गया. बता दें कि शुक्रवार को जारी आंकड़ों में बताया गया है कि इंडस्ट्रियल प्रोडक्‍शन नवंबर में औद्योगिक उत्पादन की वृद्धि दर 0.5 प्रतिशत रही. यह 17 माह की न्यूनतम स्तर है.

इन शेयरों में आई गिरावट

कारोबार के दौरान जिन शेयरों में गिरावट दर्ज की गई उनमें एलएंडटी, इंडसइंड बैंक, पावर ग्रिड, एनटीपीसी, टीसीएस, आईसीआईसीआई बैंक, एक्सिस बैंक, हीरो मोटोकार्प, भारती एयरटेल और भारतीय स्टेट बैंक शामिल हैं. इन शेयरों में अधिकतम गिरावट 2.64 फीसदी तक रही.

Advertisement

इन शेयरों में रही तेजी

वहीं जिन शेयरों में सबसे ज्‍यादा तेजी रही उनमें यस बैंक शामिल है. यस बैंक का शेयर 6.22 फीसदी के तेज सुधार के साथ बंद हुआ. दरअसल, यस बैंक में लंबे समय से चले आ रहे मैनेजिंग डायरेक्‍टर राणा कपूर का पद संभालने के लिए रजत मोंगा का नाम सबसे आगे चल रहा है. वहीं इस रेस में एक विदेशी बैंक के सीईओ का नाम भी छांटा गया है. इसके अलावा इन्फोसिस के शेयर में बायबैक की घोषणा के बाद 2.58 अंक की तेजी रही. बीते शुक्रवार को कंपनी ने 8,260 करोड़ रुपये खर्च कर शेयर बायबैक की घोषणा की थी. इसके अलावा इन्‍फोसिस ने अपने शेयरधारकों को 4 रुपये का विशेष लाभांश देने का भी फैसला किया है. बढ़त वाले शेयर में सन फार्मा, बजाज फाइनेंस, मारुति और टाटा मोटर भी शामिल हैं.

ग्‍लोबली क्‍या रहा हाल

प्रमुख एशियाई शेयर मार्केट में भी सोमवार को गिरावट का रुख रहा. कोरिया का कोस्पी 0.53 फीसदी गिरा. वहीं चीन के शंघाई कंपोजिट सूचकांक में 0.71 फीसदी और हांगकांग के हैंग सेंग के प्रमुख सूचकांक में 1.38 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई. 

Advertisement
Advertisement