scorecardresearch
 

अब सेल्फी दिखाकर कर सकेंगे ऑनलाइन पेमेंट

यदि सब ठीक रहा तो जल्द ही सेल्फी के जरिए ऑनलाइन पेमेंट किया जा सकेगा. ऑनलाइन पेमेंट गेटवे कंपनी मास्टरकार्ड इसके लिए ट्रायल कर रही है. पेमेंट के वक्त यूज होने वाले पिन नंबर के विकल्प के तौर पर सेल्फी को लाने की योजना है. नई सर्विस के तहत, यूजर्स को एक मोबाइल ऐप डाउनलोड करना होगा. इसके बाद अपने मोबाइल के कैमरे के सामने पलकें झपकाते हुए सेल्फी लेनी होगी. इसके बाद पेमेंट हो जाएगा.

Advertisement
X
Symbolic Image
Symbolic Image

यदि सब ठीक रहा तो जल्द ही सेल्फी के जरिए ऑनलाइन पेमेंट किया जा सकेगा. ऑनलाइन पेमेंट गेटवे कंपनी मास्टरकार्ड इसके लिए ट्रायल कर रही है. पेमेंट के वक्त यूज होने वाले पिन नंबर के विकल्प के तौर पर सेल्फी को लाने की योजना है. नई सर्विस के तहत, यूजर्स को एक मोबाइल ऐप डाउनलोड करना होगा. इसके बाद अपने मोबाइल के कैमरे के सामने पलकें झपकाते हुए सेल्फी लेनी होगी. इसके बाद पेमेंट हो जाएगा.

मास्टरकार्ड के चीफ प्रोडक्ट ऑफिसर अजय भल्ला के मुताबिक, नया बायोमीट्रिक सिक्युरिटी सिस्टम डेवलप करने के लिए मोबाइल फोन कंपनियों से मिलकर काम किया जा रहा है. इसके तहत, कस्टमर सेल्फी या फिंगरप्रिंट के जरिए पेमेंट अथॉराइज कर सकेंगे. इसके अलावा, वॉयस या हार्ट बीट के जरिए पेमेंट ओके करने के तरीकों पर भी काम चल रहा है. इस नए तरीकों के साथ फ्रॉड होने की संभावना भी है, लेकिन कैमरे के सामने पलकें झपकाने की वजह से इसे रोका जा सकता है.

मास्टरकार्ड 500 लोगों के साथ मिलकर एक छोटा पायलट प्रोग्राम चला रहा है. इसमें फिंगरप्रिंट्स और फेशल स्कैन्स के जरिये ऑनलाइन ट्रांजैक्शन्स की जा सकेंगी. इस नए सिस्टम में प्राइवेसी का भी ध्यान रखा गया है. कुछ यूजर्स को यह चिंता है कि कहीं उनके चेहरे और फिंगरप्रिंट की डिटेल्स कंपनी के पास सेव न हो जाएं. इस पर मास्टरकार्ड का कहना है कि ऐसा नहीं होगा. सिस्टम सारी पर्सनल्स डिटेल्स को कोड में बदलकर सर्वर में सेव करेगा.

Advertisement
Advertisement