आज 8 नवंबर है. यानि कि एक ऐसा दिन जिसे मौजूदा बीजेपी सरकार 'एंटी ब्लैक डे' के रूप में मना रही है तो वहीं विपक्ष इसे 'ब्लैक डे' के रूप में मना रहा है. इसी के चलते नोटबंदी का एक साल पूरा होने पर इसे काला दिवस की तरह से मनाने के लिए रात के 12 बजे ही यूथ कांग्रेस के कार्यकर्ता रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया के दफ्तर के सामने जुट गए. कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने नोटबंदी के विरोध में नारे लिखी तख्तियां हाथ में लेकर प्रदर्शन किया. गौरतलब है कि नोटबंदी को 8 नवंबर को एक साल हो गया है.
नोटबंदी को लेकर सत्ता और विपक्ष के बीच जोरदार बयानबाजी देखने को मिल रही है. भारतीय जनता पार्टी नोटबंदी की पहली सालगिरह को 'एंटी ब्लैक डे' के रूप में मना रही है तो कांग्रेस ने इस दिन को 'ब्लैक डे' के तौर पर मनाने का ऐलान किया हुआ है.
कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने सड़कों पर उतरकर नोटबंदी के विरोध करने का ऐलान किया हुआ है. कांग्रेस कार्यकर्ताओं का कहना था कि ये भारतीय लोकतंत्र का काला दिन है. नोटबंदी से सिर्फ लोगों की जानें गईं, परेशानी हुई, कुछ भी हासिल नहीं हुआ. आरबीआई ने खुद कहा है कि 99% पुराने नोट बैंक में जमा हो चुके हैं. तो फिर काला धन कहां है? क्या कोई हिसाब दिया सरकार ने? नहीं दिया.
कांग्रेस ने नोटबंदी को अर्थव्यवस्था के लिए काला अध्याय और एक संगठित लूट बताया है. पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह भी नोटबंदी के फैसले पर मोदी सरकार की लगातार आलोचना कर रहे हैं. कांग्रेस लगातार देश भर में नोटबंदी के खिलाफ प्रदर्शन करेगी. वहीं हिमाचल और गुजरात में चुनाव नजदीक है ऐसे में इस चुनाव के नतीजों में तय हो जाएगा कि लोगों ने नोटबंदी के फैसले को स्वीकार किया है या फिर नहीं.