scorecardresearch
 

YouTube पर Video देखने के लिए लगेंगे पैसे

आपने यूट्यूब पर मुफ्त वीडियोज़ का लुत्‍फ खूब उठा लिया लेकिन, अब पैसे देने के लिए तैयार हो जाइए. दरअसल, लाखों वीडियोज़ और करोड़ों यूजर्स वाली ये वेबसाइट जल्‍द ही आपसे पैसा वसूलना शुरू कर देगी.

Advertisement
X
यूट्यूब
यूट्यूब

आपने यूट्यूब पर मुफ्त वीडियोज़ का लुत्‍फ खूब उठा लिया लेकिन, अब पैसे देने के लिए तैयार हो जाइए. दरअसल, लाखों वीडियोज़ और करोड़ों यूजर्स वाली ये वेबसाइट जल्‍द ही आपसे पैसा वसूलना शुरू कर देगी.

Advertisement

अपनी लॉन्चिंग के समय से ही यह वेबसाइट पूरी तरह से फ्री है. इसमें वीडियोज़ देखने के लिए कोई चार्ज नहीं लगता है और यही इसकी लोकप्रियता का सबसे बड़ा कारण भी है. फिलहाल वीडियोज़ अपलोड करने वालों और उन्‍हें देखने वालों से यूट्यूब कोई पैसे नहीं लेता है. यानी कि इसमें कोई भी वीडियो अपलोड कर सकता है और उसे देख भी सकता है.

लेकिन अब यूट्यूब कुछ ही हफ्तों में वीडियोज़ के लिए यूजर्स से सब्‍सक्रिप्‍शन लेने का ऐलान करने वाला है. फाइनेंशि‍यल टाइम्‍स में छपी एक रि‍पोर्ट के मुताबि‍क यूट्यूब पर मौजूद 50 चैनलों को देखने के लि‍ए लगभग 2 डॉलर तक का सब्‍सक्रि‍प्‍शन देना होगा. जो लोग इसके सब्‍सक्राइबर्स होंगे, उन्‍हें यूट्यूब पर एक्‍सक्‍लूसि‍व वीडि‍यो देखने को मि‍लेंगे. हालांकि यह अभी साफ नहीं है कि एक्‍सक्‍लूसिव वीडियोज के बीच में विज्ञापन होंगे या नहीं.

Advertisement
Advertisement